आस्थाधार्मिक कार्यक्रम
सिद्ध बाबा कैलाशपुर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र, हर रविवार होने वाले भंडारे को छठा साल चल रहा है
सिद्ध बाबा कैलाशपुर पर पिछले पांच सालों से हर रविवार भंडारे का आयोजन किया जाता है जो अब छठे साल में भी लगातार बदस्तूर चल रहा है
संजय भाटी/सुप्रीम न्यूज
ग्रेटर नोएडा। सिद्ध बाबा कैलाशपुर ढाके वाले मंदिर पर प्रत्येक रविवार को सिद्ध बाबा के सेवकों द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाता है। भंडारे के आयोजन को पूरे पांच साल हो चुके हैं। छटे साल में भी भंडारे का आयोजन बदस्तूर लगातार जारी है। भंडारा प्रातः काल से शुरू होकर शाम तक जारी रहता है।
सिद्ध बाबा कैलाशपुर के मंदिर पर आस-पास के गांवों के श्रद्धालुओं के अलावा दूर दराज से भी भक्तों का आना-जाना लगा रहता है। यहां दिल्ली, हरियाणा आदि राज्यों से भी अनेकों श्रद्धालु आते हैं। यहां श्रद्धालु अपनी विभिन्न प्रकार की मनोकामनाओं को लेकर सिद्ध बाबा के दर्शन करने आते हैं। तो बहुत से श्रद्धालु मनोकामनाओं के पूर्ण होने पर सिद्ध बाबा के दर्शन कर सेवा करने आते हैं।
प्रत्येक रविवार को आयोजित भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं प्रसाद व भोजन ग्रहण करते हैं।
सिद्ध बाबा कैलाशपुर पर साल में दो बार श्रावण मास व जेठ मास में विशाल भंडारों का आयोजन किया जाता है। जिसमें पंद्रह से बीस हजार श्रद्धालु आते हैं।