गौतमबुद्धनगरसमाज सेवा
इमदाद सैफी काउंट का बढ़ता हुआ कारवां

इमदाद सैफी काउंट का बढ़ता हुआ कारवां
सुप्रीम न्यूज नेटवर्क
गौतमबुद्धनगर। नोएडा। इमदाद सैफी काउंट लगातार ज़मीनी स्तर पर कार्य कर रहा है। इसी को लेकर रविवार को इमदाद सैफी काउंट की टीम ने मेरठ, मुरादनगर, हिंडन विहार गाजियाबाद का दौरा कर लोगों से मुलाकात की और इमदाद सैफी काउंट को मजबूत करने के लिए विचार विमर्श किए । इमदाद सैफी काउंट ने 1 साल के भीतर करीब 100 मुस्तहिक परिवारों की मदद कर समाज वा देश में अपनी अलग पहचान बनाई है।
इमदाद सैफी काउंट से लोग लगातार जुड़ रहे है जिससे इमदाद सैफी काउंट काफी मजबूत हो रहा है। इमदाद सैफी काउंट की टीम जो लोग मदद के लायक है उनके पास जाकर वा इलाके में जाकर जांच पड़ताल करती है कि जो व्यक्ति मदद मांग रहा है क्या वो वाकेई मदद के लायक है या नहीं अगर व्यक्ति मदद के लायक पाया जाता है तो इमदाद सैफी काउंट कमेटी उस व्यक्ति की मदद करती है।
आज मेरठ के नगला कुम्भा में इमदाद सैफी काउंट की टीम ने विजिट कर एक व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाई जिसमें व्यक्ति को मदद के लायक पाया गया । वही इमदाद सैफी काउंट की टीम ने व्यक्ति को उनके मुताबिक कारोबार करने का भरोसा दिलाया मई महीने के भीतर उस व्यक्ति की मदद कर दी जाएगी ताकि वो व्यक्ति दो जून की रोटी खा सके। वही इमदाद सैफी काउंट के कारवां को बढ़ाते हुए इमदाद टीम मुरादनगर पहुंची जहां वरिष्ठ समाजसेवी अलाउद्दीन सैफी, वरिष्ठ समाजसेवी अयूब सैफी वा केई अन्य समाज के वरिष्ठ लोगों से मुलाकात की।
इस दौरान इमदाद सैफी काउंट के महासचिव शाहिद सैफी सिहानी, नायब सदर अब्दुल वाहिद सैफी सिहानी, नायब सदर सिकंदर सैफी गाजियाबाद, नायब सदर रहीसुद्दीन सैफी हिंडन विहार वा इमदाद सैफी काउंट के चेयरमैन शाहिद सैफी सालारपुर वा कई अन्य समाज के वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।
वही इमदाद सैफी काउंट के चेयरमैन शाहिद सैफी सालारपुर ने कहा कि इमदाद सैफी काउंट ने मदद करने के मामले में देशभर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है जिसके लोग कायल है।