कोर्ट/कचहरीगौतमबुद्धनगर
कलेक्ट्रेट गौतमबुद्धनगर में गाजियाबाद के जिला जज और वकीलों के विवाद को लेकर वकीलों की हड़ताल
गाजियाबाद के जिला जज और वकीलों के विवाद को लेकर गौतमबुद्धनगर में भी वकीलों की हड़ताल
सुप्रीम न्यूज ब्यूरो
सूरजपुर ग्रेटर नोएडा। पिछले दिनों गाजियाबाद में जिला जज द्वारा कचहरी में पुलिस बुलाकर निहत्थे अधिवक्ताओं पर लाठी चॉर्ज करायें जाने के बारे में आज डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कलेक्ट्रेट गौतमबुद्धनगर की कार्यकारणी की एक मिटिंग अध्यक्ष श्री जयपाल सिह भाटी एड० की अध्यक्षता में हुई। इस मिटिंग का संचालन सचिव श्री हेमन्त शर्मा एड० ने किया जिसमें दिनांक 29.10.2024 को गाजियाबाद में जिला जज द्वारा कचहरी में पुलिस बुलाकर निहत्थे अधिवक्ताओं पर लाठी चॉर्ज करायें जाने की निंदा की गई ।
गाजियाबाद में अधिवक्ताओं के साथ हुई घटना से क्षुब्द होकर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कलैक्ट्रेट गौतमबुद्धनगर की मिटिंग में घटना की घोर निन्दा करते हुए उक्त घटना के सम्बन्ध में दिनांक 05.11.2024 को गाजियाबाद बार द्वारा मांगे गए समर्थन को ध्यान में रखते हुए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कलैक्ट्रेट गौतमबुद्धनगर ने गाजियाबाद बार द्वारा मांगी गयी सभी मांगों का पूर्ण समर्थन कर दिया गया है।
जिसके चलते दिनांक 06.11.2024 कों डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कलैक्ट्रेट, गौतमबुद्धनगर के सभी अधिवक्तागण द्वारा पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला किया।
गाजियाबाद के मामले को लेकर आज जनपद न्यायालय गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन द्वारा भी हड़ताल रखी गई।
वहीं गाजियाबाद जिला न्यायालय परिसर में चल रहा वकीलों का विरोध प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। वादकारी मामले में सुनवाई न हो पाने से परेशान हैं। सोमवार से शुरू हुई हड़ताल के बाद वादकारी किसी तरह से कचहरी तक पहुंच कर बैरंग लौट जाते हैं। हालांकि कोर्ट खुली हुई हैं। ऐसे में वादकारियों को अपने मामलों में तारीख लेकर वापस जाना पड़ता है। वकीलों के अदालत में पेश न होने के कारण मामलों की सुनवाई आगे नहीं बढ़ रही है।
यदि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो वकीलों की ये हड़ताल आगे भी बढ़ते रहने की संभावना बढ़ती जा रहीं हैं।