

सुप्रीम ब्यूरो / शाहिद सैफी। नोएडा। यूं तो नोएडा को देश का हाइटेक सिटी कहा जाता है , मगर धरातल पर ये सभी दावे हवा हवाई ही दिखाई पड़ते हैं। जी हां हम बात कर रहे है नोएडा के सालारपुर खादर गांव की पिलर नंबर 102 के सामने जहां आए दिन नाले का गंदा पानी सड़क पर तैरता रहता है नालियों का गंदा पानी गली में भरा रहता है, जिससे आम जनता वा स्कूल के पढ़ने जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोग आए दिन इसकी शिकायत भी करते है मगर आधिकारियों और जिम्मेदार विभाग के कानों पर कोई जूं नहीं रेंगती है, ज्यादा शिकायत करने पर साफ सफाई वाले कर्मचारी आते है और खाना पूर्ति करके फोटो खींचकर अपने आकाओं तक भेज देते है। वही नोएडा ऑथोरिटी साफ सफाई के नाम पर हर साल करोड़ों रुपए खर्च करती है,,, मगर वो करोड़ों रुपए कहां जाते है इसका कोई अता पता नहीं है।

नोएडा के उच्च अधिकारियों को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए।

वही प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ यूपी को साफ सुथरा बताते हैं मगर ये सब सरकारी विज्ञापन और कागजों तक ही सीमित है। नोएडा के विधायक और संसद सिर्फ सेक्टरों तक सीमित है वो लोग गांवों का हाल जानने के लिए बिल्कुल भी नहीं आते है। वही लोगों का कहना है कि हम नर्क में जीने को मजबूर है मगर नोएडा विकास प्राधिकरण के कर्मचारी वा अधिकारी हमारी समस्याओं पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।