गौतमबुद्धनगर
लाइनमैन युनुस इदरीसी की लाइन में काम करते वक्त करंट लगने से मौत

ब्यूरो रिपोर्ट
दादरी। उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर के कस्बा दादरी में रेलवे रोड स्थित घनश्याम रोड़ पुरानी सब्जी मंडी के कोने पर लगे ट्रांसफार्मर के ऊपर की लाइन पर काम करते वक्त बिजली विभाग के एक बहुत ही मेहनती लाइनमैन युनुस इदरीसी की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना आज शाम लगभग 7 बजे की है। घटना के समय बिजली विभाग के अधिकारी और अन्य कर्मचारी मौके से भाग गए। बताया जा रहा है कि लाइनमैन काफी देर तक खम्बों व बिजली के तारों पर लटका रहा। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद इस मामले पर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।
लोगों का कहना है कि जब बिजली के तारों की मरम्मत का काम चल रहा था तो बिजली आपूर्ति शुरू क्यों की गई ?
दूसरा बड़ा सवाल है कि बिजली विभाग की तरफ से संविदा कर्मी के लिए क्या कोई आर्थिक सहायता की जा रही है या फिर नही ? इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होगी या बस ऐसे ही मामला शांत कर दिया जायेगा ?
पूरे शहर के कोने कोने से आवाज आ रही है कि मृतक लाइनमैन के शोकाकुल परिवार की बीस लाख रुपए की सहायता राशि से मदद की जाए। मृतक आश्रितों को आवास योजना का लाभ दिया जाए।