कोर्ट/कचहरीगौतमबुद्धनगर

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कलैक्ट्रेट गौतमबुद्धनगर ने अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल और धरने का निर्णय लिया

सुप्रीम न्यूज ब्यूरो

सूरजपुर ग्रेटर नोएडा। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कलैक्ट्रेट गौतमबुद्धनगर ने अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल और धरने का निर्णय लिया

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कलैक्ट्रेट गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह भाटी एडवोकेट ने अपने वकील साथियों के साथ हालातों को देखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं किया जाता, सभी सदस्य अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।

“कलैक्ट्रेट बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल भाटी एडवोकेट ने कहा कि वकीलों के द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों और अधिकारियों के वीडियो बना कर नहीं दिये जा सकते कलैक्टर साहब तथ्यों को देख कर भ्रष्टाचार का पता लगाया जा सकता है”

बार एसोसिएशन के सचिव हेमंत शर्मा ने बताया कि सभी अधिवक्ताओं ने अपने चेंबरों को बंद करने और जिलाधिकारी कार्यालय के सामने शांतिपूर्ण धरना देने का संकल्प लिया है। इस अनिश्चितकालीन धरने से पहले ही एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को दिनांक 07/10/2024 को अपना मांग पत्र सौंप कर मांगों एवं समस्याओं से अवगत कराया था। लेकिन जिलाधिकारी ने एसोसिएशन की मांगों को गंभीरता से नहीं लिया।

जिसके परिणामस्वरूप अधिवक्ताओं द्वारा सांकेतिक हड़ताल भी की । सांकेतिक हड़ताल के दौरान भी जिलाधिकारी द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया।

जिसके कारण आज डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कलैक्ट्रेट गौतमबुद्धनगर ने अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल और धरने का निर्णय ले लिया है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का कहना है कि वे तब तक अपने काम को रोकेंगे जब तक जिला प्रशासन उनके मुद्दों का समाधान नहीं करता।

 

 

 

बार एसोसिएशन का आज का प्रस्ताव 👇

 

 

आज दिनांक 15/10/2024 को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कलैक्ट्रेट गौतमबुद्धनगर की धरना स्थल पर श्रीमान जिलाधिकारी महोदय कार्यालय के सामने धरना के दौरान आम सभा की एक मीटिंग अध्यक्ष श्री जयपाल भाटी एड० की अध्यक्षता में हुई, जिसका संचालन सचिव श्री हेमन्त शर्मा एड० ने किया। मीटिंग में धरना के कारणों पर विस्तृत चर्चा की गयी। चर्चा के दौरान अधिवक्तागणों ने अपने विचार रखे। इसके उपरान्त सर्व सम्मिति से प्रस्ताव पारित किया गया कि श्रीमान जिलाधिकारी महोदय को बार एसोसिएशन द्वारा दिनांक 07/10/2024 में दिये ये मांग पत्र में उल्लेखित मांग/समस्याएं है कि उपजिलाधिकारी सदर, चारूल यादव के कार्यालय में तैनात भ्रष्टाचार में लिप्त लिपिक श्री धूम सिंह भाटी का तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरण किया जावे व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय कार्यालय में तैनात भ्रष्टाचार में लिप्त लिपिक श्री संजीव शर्मा का तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरण किया जावे व कलेक्ट्रेट व तीनों तहसीलों में तीन वर्ष से अधिक समय से तैनात कर्मचारियों का तत्काल स्थानान्तरण किया जावे व तहसील सदर में जब से चारूल यादव उपजिलाधिकारी सदर तैनात हुई है, तब से भ्रष्टाचार चरम पर है, इसलिए उपजिलाधिकारी सदर द्वारा निर्णित समस्त वाद पत्रावलियों की जांच कराकर, स्पष्ट रिपोर्ट शासन को तत्काल भेज़ी जावे व तहसील सदर में जब से चारूल यादव उपजिलाधिकारी सदर तैनात हुई है

तब से धारा-24 व धारा-116, उ०प्र०रा०संहिता के वादों को नियमतः पोर्टल पर दर्ज नहीं किया जाता, इस तथ्य की जांच कराकर, स्पष्ट रिपोर्ट शासन को तत्काल भेजी जावे व तहसील सदर में जब से चारूल यादव उपजिलाधिकारी सदर तैनात हुई है, तब से वाद पत्रावलियों को आदेश में इनके द्वारा रिजर्व करने के बाद जिन पत्रावलियों में भ्रष्टाचार हो जाता है, उनमें आदेश कर दिया जाता है, और जिन पत्रावलियों में भ्रष्टाचार नहीं होता, उनमें आदेश नहीं होता अर्थात् वाद पत्रावलियों में अनुक्रम तोड़कर, आदेश किया जाता है

जिससे स्पष्ट है कि वाद पत्रावलियों में निर्णिय किये जाने की बावत भ्रष्टाचार किया जाता है, इस तथ्य की जांच कराकर, स्पष्ट रिपोर्ट शासन को तत्काल भेजी जावे। जब तक अधिवक्तागणों की उपरोक्त उल्लेखित मांगों/समस्याओं का निस्तारण श्रीमान जिलाधिकारी महोदय द्वारा नही किया जाता है तब तक समस्त अधिवक्तागण श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय के सामने लगातार अनिश्चितकाल तक धरना पर बैठे रहेगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close