कोर्ट/कचहरीगौतमबुद्धनगर

गौतमबुद्धनगर भ्रष्टाचार से आजिज आये कलैक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सांकेतिक रूप से न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे

जूनियर/ युवा अधिवक्ताओं की शिकायतों पर ध्यान रखते हुए उनके साथ प्रशासनिक अधिकारियों और उनके कर्मचारियों के निरस और तानाशाही पूर्ण व्यवहार को लेकर भी सवाल उठा

सुप्रीम न्यूज ब्यूरो

गौतमबुद्धनगर में प्रशासनिक अधिकारियों के कर्मचारियों द्वारा फैलाए हुए भ्रष्टाचार से आजिज आये अधिवक्ता सांकेतिक रूप से न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे

आज दिनांक 09/10/2024 को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कलैक्ट्रेट गौतमबुद्धनगर की आम सभा की एक आपतकालिन मीटिंग अध्यक्ष श्री जयपाल भाटी एड० की अध्यक्षता में हुई। जिसका संचालन सचिव श्री हेमन्त शर्मा एड० ने किया। मीटिंग में चर्चा के दौरान अधिवक्तागणों ने अनेक समस्याओं को रखा। अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुनने के उपरान्त सर्व सम्मिति से प्रस्ताव पारित किया गया कि बार एसोसिएशन का प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर से कई बार मिला।

 

जिसमें अधिवक्ताओं ने जिले की तीनों तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर जिला अधिकारी से चर्चा की थी। अधिवक्ताओं का कहना है कि उ०प्र० के जितने भी जिले है, उनमें सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार गौतमबुद्धनगर जिले में है।

 

बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल भाटी एडवोकेट ने जूनियर/ युवा अधिवक्ताओं की शिकायतों पर ध्यान रखते हुए उनके साथ प्रशासनिक अधिकारियों और उनके कर्मचारियों के निरस और तानाशाही पूर्ण व्यवहार को लेकर भी सवाल उठाया।

अधिवक्ताओं ने बताया कि सबसे गम्भीर समस्या उपजिलाधिकारी सदर, चारूल यादव के कार्यालय में है। चारूल यादव के विरूद्ध जिलाधिकारी से बार प्रतिनिधि मण्डल ने उनके व्यवहार और गैर कानूनी आदेशों की बावत भी शिकायत की थी, जिसकी बावत  जिलाधिकारी ने मौखिक रूप से अपर जिलाधिकारी, मंगलेश दुवे को निर्देशित किया कि उप जिलाधिकारी सदर, चारूल यादव के विरूद्ध व अधिवक्ताओं के बीच एक मीटिंग कराकर समस्या का समाधान कराया जाये।

लेकिन एक माह बाद भी जिलाधिकारी के आदेश का अनुपालन अभी तक नहीं हुआ। इसी विषय में बार अध्यक्ष श्री जयपाल भाटी एड० द्वारा एक पत्र पुनः दिनांक 07/10/2024 में जिलाधिकारी को दिया, किन्तु आज तक समस्या के समाधान हेतु कोई कदम नहीं उठाया गया।

 

दिनांक 07/10/2024 में बार अध्यक्ष जयपाल भाटी एड० ने जिलाधिकारी को बार एसोसिएशन से संबंधित समस्याओं की बावत एक मांग पत्र दिया। किन्तु आज तक भी उन मांगों पर कोई संज्ञान नही लिया गया। दिनांक 07/10/2024 में ही बार’ के सदस्य धीरज सिंह एड० द्वारा उपजिलाधिकारी सदर के कार्यालय में तैनात क्लर्क धूम सिंह भाटी के भ्रष्टाचार के खिलाफ एक प्रार्थनापत्र जिलाधिकारी को दिया, जिस पर जिलाधिकारी ने सख्त कार्यवाही के लिए अपर जिलाधिकारी मंगलेश दुवे को निर्देशित किया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गयी।

 

उपरोक्त सभी बातों पर आज मीटिंग में चर्चा के दौरान मनोज नागर एड० द्वारा जिलाधिकारी न्यायालय में तैनात संजीव शर्मा के द्वारा वादों में आदेश कराने के लिए रूपयों की मांग करने तथा जिला गौतमबुद्धनगर में बाबू एक सीट पर तीन वर्ष से अधिक समय से तैनात होने की बात कहते हुए बताया कि एक ही स्थान पर लंबे समय से तैनाती के कारण ही प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है। सभी का स्थानान्तरण किया जायें तो ही स्तिथि में सुधार हो सकता है।

 

आज बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मीटिंग कर सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर अनिश्चित कालीन हड़ताल का रुख अख्तियार करने का फैसला लेने का अल्टिमेटम देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि अब बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार को लेकर निर्णायक संघर्ष के लिए मन बना लिया है

अधिवक्ताओं के द्वारा जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेज कर अवगत कराया गया है कि यदि जिलाधिकारी को अवगत करायी गयी समस्याओं का निस्तारण गम्भीरता से नहीं किया जा रहा है। बल्कि बार की समस्याओं की बावत टाल-मटोल का रवैया अपनाया जा रहा है। इसलिए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने सर्व सम्मिति से प्रस्ताव पारित कर, निर्णय लिया कि दिनांक 10/10/2024 से 14/10/2024 तक सांकेतिक रूप से बार से समस्त सदस्य न्यायिक कार्यो से विरत रहेगें और यदि दिनांक 14/10/2024 तक बार एसोसिएशन द्वारा उठायी जा रही समस्याओं का निदान जिलाधिकारी द्वारा नही किया गया तो बार एसोसिएशन के समस्त सदस्य अनिश्चित कालीन हड़ताल पर तब तक के लिए चले जायेगे, जब तक सभी मांगों का निदान जिलाधिकारी द्वारा नही कर दिया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close