इतिहासउत्तरप्रदेशदुनियालेटेस्ट खबरें

लखीमपुर खीरी डीएम-एसपी ने प्रशासनिक एवं पुलिस अफसरों संग की बैठक, तय की रणनीति

लखीमपुर खीरी से संवाददाता सर्वेश शुक्ला की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी 06 मई 2021। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व एसपी विजय दुल के साथ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के संग वर्चुअल बैठक की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डीएम ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम का समुचित उपयोग कर लोगों को कोविड की सतर्कता सावधानियों की जानकारी दी जाए। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन व फागिंग कराई जाए। उन्होंने मतदान से लेकर मतगणना तक पूरी निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण मनोयोग एवं निष्पक्षता से संपन्न कराने पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आंशिक लाभ डाउन को लेकर शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

उन्होंने कहा कि शादी में अधिकतम 50 लोग एवं अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग सम्मिलित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा अनुमन्य गतिविधियों ही संचालित होंगी

एसपी विजय ने निर्वाचन प्रक्रिया को प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने पूरी हिम्मत से शुचिता पूर्ण संपन्न कराया जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी स्वयं को संक्रमण से बचा कर अपने कार्य दायित्वों का निष्पादन करें। लापरवाही कतई न बरतें। उन्होंने कहा कि वैक्सीन से ही हम सभी संक्रमण से बचे हुए। उन्होंने निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन से कोई भी पुलिसकर्मी अछूता ना रहे यह सीओ लाइन द्वारा प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि मास्क करना पहनने वालों का एक हजार का चालान किया जाए। दोबारा बिना मास के पकड़े जाने पर दस हजार का चालान किया जाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह सभी उप जिलाधिकारी सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी सभी तहसीलदार सभी प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष वर्चुअल शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close