उत्तरप्रदेशपत्रकारिता
जब एक पत्रकार पर फर्जी मुकदमें दर्ज हो रहे थे तो बाकी के पत्रकार क्या कर रहे थे ?
क्या आप बता सकते हैं कि सुप्रीम न्यूज के संपादक श्री संजय भाटी ने ऐसा क्या जबाब दिया ? यदि आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो आप दिए गए ट्विटर पर आने विचार रखें ~ राजा मौर्या
राजा मौर्या
गौतमबुद्धनगर। आपको बता दें कि जनपद न्यायालय गौतमबुद्धनगर के एससी, एसटी एक्ट के विशेष न्यायालय में पिछले कई सालों से “सुप्रीम न्यूज के संपादक” पर दर्ज मुकदमों की सुनवाई चल रही है। इन मुकदमों में सुप्रीम न्यूज के संपादक स्वयं की जिरह करते हैं। जबकि संपादक के परिवार में दर्जनों अधिवक्ता हैं ।
फिलहाल उन पर दर्ज एक मुकदमें में उनकी वकालत वरिष्ठ अधिवक्ता श्री प्रदीप त्यागी कर रहे हैं। इसके अलावा संपादक सुप्रीम न्यूज के छोटे भाई श्री शेखर भाटी भी इस मामले में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा दोनों अधिवक्ताओं की टीम पूरी मुस्तैदी से लगी रहती है।
आज भी एससी एसटी एक्ट के एक मामले में उनकी जमानत पर सुनवाई थी। जिसके चलते वादी को न्यायालय द्वारा नोटिस भेजा गया। लेकिन पैरोकार द्वारा नोटिस को तामील नही करवाया जा सकता। जिसके चलते जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए आगे तारीख दे दी गई।
सुप्रीम न्यूज के संपादक ‘श्री संजय भाटी’ पर दर्ज फर्जी मुकदमों की चर्चा शुरु से ही न केवल गौतमबुद्धनगर जिले में बल्कि आसपास के जिलों में चलती रहती है। अब एक बार फिर से यही चर्चा जिले के आम जन से लेकर अधिकारियों और अधिवक्ताओं में भी चल रही है।
जब आप पर फर्जी मुकदमें दर्ज किए गए तो जिले के बाकी पत्रकारों ने क्या किया ?
इस चर्चा का सबसे बड़ा विषय और सवाल यह उभर कर सामने आ रहा है कि जब एक संपादक (श्री संजय भाटी) पर फर्जी मुकदमें दर्ज होते हैं। तो जिले भर के पत्रकार क्या करते हैं ? आज यही सवाल एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने ‘श्री संजय भाटी’ संपादक सुप्रीम न्यूज से मेरे सामने पूछा तो मैं एकाएक पहले तो उन अधिवक्ता के मुंह की तरफ देखता रह गया। उनका सवाल बहुत गंभीर था
श्री संजय भाटी का जबाब सुनकर चौंक गए
कुछ पल बाद ही वहां बैठे सभी अधिवक्ताओं और अन्य लोगों की नजरें “श्री संजय भाटी” की ओर घूम गई। मैं भी एकाएक उनकी ओर देखने लगा। इतने में ही “श्री संजय भाटी” ने बहुत ही कम शब्दों में इतना सटीक जबाब दिया कि वहां बैठे सभी लोग उनकी ओर देखते रह गए। किसी को भी उम्मीद नही थी कि वे इतना माकूल जबाब देंगे।
सुप्रीम न्यूज के संपादक संजय भाटी द्वारा दिए गए जबाब के बाद सभी अधिवक्ता और वहां बैठे दर्जनों लोग भाव विभोर होकर संपादक जी को बहुत ही सम्मान और गौरव भरी नजरों से देखने लगे।
इस नजारे को देखकर मैं भी अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हुए सोच रहा था कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसे संपादक के साथ न केवल काम करने का मौका मिला बल्कि उनके साथ रह कर ज्ञान वर्धन के अवसर मिल रहे हैं।
सुप्रीम न्यूज के संपादक श्री संजय भाटी द्वारा दिया गया जबाब सभी के दिलोदिमाग में जगह बना गया। उनके जबाब और उनके तौर तरीके को सुन व देख कर मेरे जहन में एक सवाल उठ खड़ा हुआ कि क्या समाज में मौजूद दूसरे क्षेत्रों में कार्यरत भद्र पुरुष और बड़े बड़े मीडिया संस्थानों के संपादकों, विचारकों और पत्रकारों द्वारा सोच विचार कर बताया जा सकता है कि आखिर सुप्रीम न्यूज के संपादक श्री संजय भाटी ने ऐसा क्या जबाब दिया?
एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने पूछा ~ जब एक पत्रकार पर फर्जी मुकदमें दर्ज हो रहे थे तो बाकी के पत्रकार क्या कर रहे थे ? @RajaMau99941902@AjaiBhadauriya@AMKB678 @Annu_Soni_90@the_wp_campaign@TheSachinR
आप कॉमेंट करके बताएं
संजय भाटी ने जबाब क्या दिया होगा?https://t.co/koYUTdQ989— दैनिक सुप्रीम न्यूज (@SupremeNewsG) April 11, 2023
क्या आप बता सकते हैं कि सुप्रीम न्यूज के संपादक श्री संजय भाटी ने ऐसा क्या जबाब दिया ?
यदि आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो आप दिए गए ट्विटर पर आने विचार रखें ।