उत्तरप्रदेश
दुकानदार उधार के तागादे के चलते महिला टीचर पर पेट्रोल डाल आग लगा कर फरार
उधार के पैसे मांगना जान लेवा हो सकता है, आज कल उधार लेकर देने के बजाय लेमारी करने करने के उद्देश्य से झगड़ा करने लगते हैं - संजय भाटी
उधार के पैसे मांगना जान लेवा हो सकता है, आज कल उधार लेकर देने के बजाय लेमारी करने करने के उद्देश्य से झगड़ा करने लगते हैं – संजय भाटी
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की घटना है जहां एक दुकानदार ने 32 साल की महिला पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है।
https://x.com/forpolicereform/status/1811756287077548064?t=Mbi3KN4M_36pooggDLEdXA&s=19
दीपा नाम की महिला कोतवाली क्षेत्र के तिराहा स्थित दुकान में दुकानदार को उधार दिए 80 हजार रुपए मांगने गई थी। दीपा करहल के ग्राम नगला दौलत निवासी है जिसकी उम्र 32 साल के लगभग है। दीपा एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं।
महिला पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी
मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे महिला एक मोबाइल की दुकान चलाने वाले युवक के पास गई थी। महिला दुकान में अपने 80 हजार रुपये वापस मांगने दुकान पर गई थी। इस बात से दुकानदार को इतना गुस्सा आ गया कि उसने महिला पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पुलिस ने दीपा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
दीपा ने एक महीनों पहले दुकानदार को 80 हजार रुपए उधार दिए थे। लंबे समय से दुकानदार दीपा के पैसे वापस नहीं कर रहा था। उधार दिए रुपए मांगने पर दीपा की दुकानदार से कहा सुनी हो गई। जिसके चलते दुकान दार ने दीपा पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। दीपा की हालत गंभीर बनी हुई है। वह 70 से 80 प्रतिशत तक जल गई है।
दीपा ने दुकानदार पर रुपये के विवाद में जिंदा जलाकर मारने की कोशिश का आरोप लगाया है. सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस भी आ गई थी। गंभीर रूप से झुलसी दीपा को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. जिला अस्पताल के डाक्टर ने बताया कि महिला का शरीर 70 से 80 फीसदी तक जल गया है। हालत बहुत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया है।