उत्तरप्रदेशखेती किसानी

मैनपुरी के गांव रामनगर में बिजलीघर सुल्तानगंज द्वारा बिजली कटौती से फसलें सूखने से किसान बर्बाद

किसानों की जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि उपरोक्त समस्या के समाधान हेतु हमारे द्वारा दक्षिणांचल विद्युत आपूर्ति विभाग में शिकायत दर्ज करा दी गई है। जल्द समस्या के समाधान हेतु आश्वासन दिया गया है। बाकी इसके लिए किसान स्वयं 1912 पर फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिससे जितने ज्यादा किसान शिकायत दर्ज कराएंगे उतना जल्दी समाधान होगा ~ संजय भाटी संपादक सुप्रीम न्यूज नेटवर्क

लखमीचन्द्र। मैनपुरी 

मैनपुरी। मैनपुरी के थाना विछवां से बिजलीघर सुल्तानगंज के ग्राम पंचायत बलारपुर रामनगर में निजी नलकूप (ट्यूबवेल) की बिजली इस समय मात्र 3 या 4 घण्टे ही चल रही है

जबकि शासन से ट्यूबवेल की बिजली 10 घण्टे निर्धारित की गई है I जिससे मक्का की फसल सूखकर बर्बाद हो गई है I इस कारण ग्रामीणों में आक्रोश है I आज दिनांक 09/04/2023 को ग्रामीणों ने बिजली विभाग का विरोध किया।

सोई हुई सरकार और सरकारी मशीनरी को जगाने और किसानों व उनकी फसलों को बचाने के लिए निचे दिए गए ट्विटर अकाउंट पर अपनी राय देते हुए रिट्वीट, शेयर, फॉलो करते हुए अपने नैतिक दायित्व का निर्वाह करें 👇

गांव रामनगर के लखमीचन्द्र का कहना है कि उन्होंने बिजलीघर सुल्तानगंज पर बात की तो उनको गेहूँ की फसल जलकर बर्बाद होने के डर की वजह को बताया। जबकि गाँव के लोगों का कहना है कि इस बार आलू के सस्ते भाव ने किसान को झकझोर कर रख दिया है I

ऐसे में अगर ट्यूबवेल की लाइट पूरी जो निर्धारित है उसको पूरा 8 या 10 घण्टे नहीं चलाई गई तो किसान आत्म हत्या करने को मजबूर हो जाएगा। इस मौके पर सुधीर कुमार,अशोक कुमार, अनिल कुमार, मोहन लाल धर्मेंद्र सिंह लखमीचन्द्र आदि लोग मौजूद थे।

किसानों की जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि उपरोक्त समस्या के समाधान हेतु हमारे द्वारा दक्षिणांचल विद्युत आपूर्ति विभाग में शिकायत दर्ज करा दी गई है। जल्द समस्या के समाधान हेतु आश्वासन दिया गया है। बाकी इसके लिए किसान स्वयं 1912 पर फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिससे जितने ज्यादा किसान शिकायत दर्ज कराएंगे उतना जल्दी समाधान होगा। 

 

प्रिय उपभोक्ता, आपकी शिकायत संख्या- DV09042302941 दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारी को भेज दी गई है। जल्दी ही आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा। अपनी शिकायत की स्थिति जनाने के लिए कृपया टोल फ्री नंबर- 18001803023 पर संपर्क करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close