पत्रकारितापत्रकारों की बिगड़ती मानसिक स्थिति
ट्विट से टीवी चैनल की महिला पत्रकार की मानसिक स्थिति बिगड़ी, नोएडा में FIR दर्ज
ट्विटर के आगे टीवी चैनल फेल
बेहद दुःखी🤣मन से बता रहे हैं कि दिन भर दूसरों के चीर हरण करने वाले पत्रकारों की मानसिक स्थिति 1 ट्विट से ही बिगड़ती है
🤣दूसरे के मुंह जबरन माइक घुसेड़ने वाले बड़े-बड़े चैनलों के पत्रकार ट्विटर से दु:खी
धन्य है @noidapolice @AjaiBhadauriya@AMKB678https://t.co/r0e6OjE3yR
— सच के साथ (@SupremeNewsG) June 8, 2023
नोएडा। एक ट्वीट को लेकर नोएडा पुलिस द्वारा एक महिला पत्रकार की तहरीर पर सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 की धारा 67 के तहत FIR दर्ज की है
महिला पत्रकार की मनोदशा एक ट्वीट से बहुत अत्यधिक बिगड़ गई है। जिसके चलते महिला पत्रकार ने नोएडा पुलिस को तहरीर देकर FIR दर्ज कराई है
महिला पत्रकार की मानसिक स्थिति को देखते हुए हम अपनी खबर में दूसरों के मुंह में जबरन माइक घुसेड़ने वाली इस पत्रकार का नाम नही लिख रहे है।
इस मामले ने दो बात साफ बिल्कुल साफ कर दीं हैं एक तो यह कि दूसरों के जीवन में कैमरे और माइक लेकर जबरदस्ती घुसड़ने वाले पत्रकारों की मनोदशा खुद के मामले में एक ट्वीट मात्र से बिगड़ जाती है। मतलब पत्रकारिता करने वालों की मनोदशा बहुत ही कमजोर होती है।
कमजोर या बीमारी कभी भी अकेले नही आती यहां एक दूसरी कमजोरी और सामने आ रही है। वो हैं टीवी चैनलों की कमजोरी। यहां साफ पता चलता है कि टीवी चैनल ट्विटर से बहुत कमजोर हैं।
पत्रकारिता करने वाले लोगों को पुलिस का शुक्रिया अदा करना चाहिए। क्योंकि पुलिस पत्रकारों की इस कमजोरी को रिपोर्ट दर्ज कर ना केवल ताकत देती है। बल्कि आए दिन पत्रकारों के कैमरे और माइकों को सहन भी करती है।