गौतमबुद्धनगरपत्रकारिता

बुनियादी मुद्दों और अपने कर्तव्य से भटकती भारत की मीडिया ~ सत्येंद्र यादव

वास्तव में पत्रकार अपने कर्तव्यों से विमुख हो रहे हैं ऐसे में यदि समाज सेवी संस्थाएं पत्रकारों को उचित रास्ते पर लाने का प्रयास करें तो कुछ हद तक सुधार संभव है ~ संजय भाटी

     “संघर्ष और जनसेवा लक्ष हमारा”

सतेंद्र यादव प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जन सेवा मिशन

https://twitter.com/SupremeNewsG/status/1635462548064727041?t=0KFoVBu_z9YEKtNAirH9ww&s=19

 

अपनी खबरों के प्रसारण को बढ़ाव देने के लिए सुप्रीम न्यूज को ट्विटर पर फॉलो अवश्य करें ~ संजय भाटी 

 

जिस प्रकार देश में लगातार संत महात्मा गायक लोक गायक जाति धर्म के नाम पर भड़काऊ भाषण देने वाले लोगों को भारत की मीडिया अपने चैनल के डिबेट में बैठा रहा है

 

ऐसा लगता है देश में आजादी के चौथे स्तंभ कहे जाने वाली मीडिया अपने कर्तव्य और बुनियादी मुद्दों से भटक चुकी है

 

मीडिया को जहां सरकार को स्वच्छ और सही दर्पण दिखाने का काम करना चाहिए वही भारत की मीडिया जाति धर्म करने वाले लोगों को डिबेट में लाकर देश का माहौल खराब करते नजर आ रही है

ऐसा लगता है जो बुनियादी भारत के मुद्दे थे उससे हमारे देश की मीडिया भी भटक चुकी है कुछ लोग मीडिया के नाम पर 300 रुपए की माइक हाथ में पकड़ कर अपने आप को पत्रकार समझने लगे

लेकिन जो पत्रकार इस दौर में ईमानदारी पूर्वक जनता के बुनियादी मुद्दों को देश के सामने लाने का काम कर रहे हैं

 

उनको भारतीय जन सेवा मिशन समाजिक संगठन की ओर से सम्मानित किया जायेगा। आने वाले दिनों मे भारतीय जनसेवा मिशन सामाजिक संगठन के स्थापना दिवस पर उन सभी मीडिया बंधुओं को सम्मानित किया जाएगा। जो लोग जनता के बुनियादी मुद्दों को देश के सामने रख रहे हैं सरकार को आईना दिखाने का काम कर रहे हैं।

समाज हित राष्ट्र हित में काम करने वाले सभी पत्रकारों को भारतीय जनसेवा मिशन सामाजिक संगठन करेगा सम्मानित।

 

         “संघर्ष और जनसेवा लक्ष हमारा”

सतेंद्र यादव प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जन सेवा मिशन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close