पत्रकारिता
मोर एक राष्ट्रीय पक्षी है, ये तो सबने बचपन में भी पढ़ा होगा ?
संजय भाटी, मधु चमारी
मोर एक राष्ट्रीय पक्षी है, ये तो बचपन में भी पढ़ा होगा ? कानून सभी के लिए बराबर है। ये भी सभी को मालूम है।
पीछे दिनों से ट्विटर पर मोर के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीरें और सारस के साथ आरिफ की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
वन्य संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मोर को घर में नहीं पाल सकते, मोर एक वन्य जीव है, घर में मोर पालने पर 6 महीने कारावास और 25,000रू के जुर्माने का प्रावधान है।
देश के प्रधानमंत्री मोर पाल सकते हैं मगर आरिफ एक सारस नहीं पाल सकता, उसी वन संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत आज आरिफ के दोस्त सारस को फॉरेस्ट अधिकारी उठा ले गए.!
जबकि सारस राष्ट्रीय पक्षी भी नहीं है ….