उत्तर प्रदेश पुलिस

पति के दोषियों को सजा दिलाने की गुहार लगाते लगाते आखिरकार शिवांगी ने खुदकुशी कर ली

मुख्यमंत्री योगी के आदेश पर एक तरफ महिला सशक्तिकरण रेलियों पर पुलिस अधिकारियों द्वारा पुष्प वर्षा की जा रही है दूसरी तरफ महिलाएं न्याय की उम्मीद खोकर आत्महत्या कर रहीं हैं ~ संजय भाटी

संजय भाटी/राजा मौर्या 

उत्तर प्रदेश। झांसी। शिवांगी के पति पुष्पेन्द्र यादव पुलिस के फर्जी एनकाउंटर में मारे गए थे। पति के दोषियों को सजा दिलाने की गुहार लगाते लगाते आखिरकार शिवांगी ने खुदकुशी कर ली।

शिवांगी की खुदकुशी के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंची कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई।

उत्तर प्रदेश के झांसी में 2019 में पुलिस की मुठभेड़ में मारे गए पुष्पेंद्र यादव की पत्नी शिवांगी ने मंगलवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सुबह जब घर वालों ने कमरा खोला तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतार कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।पुलिस सभी पहलुओं पर अपनी जांच कर रही है।

यूपी पुलिस के द्वारा 2019 में पुष्पेंद्र यादव का एनकाउंटर काफी चर्चित रहा था। इस एनकाउंटर को लेकर सियासी माहौल भी काफी गरमाया था। परिजनों ने यूपी पुलिस के इस एनकाउंटर को फर्जी बताया था। हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए समिति का गठन किया था। उस वक्त शिवांगी की मांग थी कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। घटना के 3 साल 5 महीने बाद पुष्पेंद्र की पत्नी ने आत्महत्या कर ली।

https://twitter.com/SupremeNewsG/status/1641423488547209217?t=JidDlnXIi-dD2B6A2iyc2Q&s=19

जून 2019 में शिवांगी की शादी झांसी के करगुआ गांव के पुष्पेन्द्र यादव हुई थी। शादी के 4 महीने बाद 5 अक्टूबर को झांसी पुलिस ने पुष्पेंद्र को एनकाउंटर में मार गिराया था। पुष्पेंद्र पर पुलिस ने आरोप लगाया था कि 5 अक्टूबर 2019 की रात वह मोंठ थाने के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह चौहान पर हमला करने के बाद उनकी कार लूटकर भाग रहा था। जिसके चलते अगली सुबह पुलिस ने पुष्पेंद्र यादव को गुरसराय थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ में कथित तौर पर मार दिया था। पुलिस के मुताबिक उसके 2 साथी भाग निकले गए थे। पुलिस का कहना था कि पुष्पेंद्र की कार से दो तमंचे कारतूस और मोबाइल भी बरामद किए हुए।

शिवांगी ने मरने से पहले हाथ पर लिखा किअपने आप खतम हो रहे हैं किसी पर कोई दोष न लगाये”

परिवार के लोगों ने कोर्ट में यूपी पुलिस के खिलाफ याचिका दर्ज कराई थी। जिसमें कोर्ट ने एसआईटी टीम का गठन भी किया था। आत्महत्या करने से पहले शिवांगी ने अपने हाथों में लिखा था कि “अपने आप खतम हो रहे हैं किसी पर कोई दोष न लगाये”

पति पुष्पेन्द्र यादव के एनकाऊंटर के बाद से शिवांगी अपने मायके में ही रह रही थी। 

पुष्पेन्द्र यादव के परिजनों ने कहा कि शिवांगी ने पति के फर्जी एनकाउंटर मामले में न्याय न मिलने पर खुदकुशी की है।

 

इस मामले में सीओ देवेंद्र पचौरी ने बताया कि आटा थाना क्षेत्र के पिपराया गांव की घटना है। पुष्पेंद्र यादव की पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। पूरे मामले की बारीकियों से जांच की जा रही है। शिवांगी के हाथ पर लिखे नोट की हैंडराइटिंग की जांच कराई जाएगी। परिजनों द्वारा जो तहरीर प्राप्त होगी उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close