उत्तर प्रदेश पुलिस

अतीक अहमद और उसके भाई असरफ का काम तमाम पूरी फिल्म कैमरों में कैद

हमले में एक पत्रकार भी घायल

संजय भाटी/राजा मौर्या

अतीक अहमद और उसके भाई असरफ को मेडिकल के लिए ले जा रहे पुलिस काफिले पर तीन हमलावरों ने हमला कर दिया। हमलावरों द्वारा अतीक और अशरफ को ले जा रही पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई । हमले में अतीक और अशरफ की मौत हो गई है।

मेडिकल कॉलेज के पास अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की गई है। जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था। दोनों के शवों को मेडकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है।

मौके पर जय श्रीराम के नारे लगाए गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास ये हमला उस समय हुआ। जब पुलिस टीम अतीक और अहमद को लेकर जा रही थी। इसी दौरान तीन हमलावर अचानक बीच में पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने हमलावरों को मौके से दबोच लिया है।

ये हमले मीडिया और पुलिस के सामने हुआ है। अतीक अहमद और उसके भाई असरफ पर जब फायरिंग हुई। तब मीडिया भी अपने कवरेज कर रहा था। जिसके चलते पूरी वारदात कैमरे में भी कैद हुई है। इस हमले में मान सिंह नाम के एक पुलिस कांस्टेबल भी गोली लगने घायल हुआ है। एक पत्रकार भी घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

हमलावरों पत्रकारों के रूप में आए थे ‌। जिनके द्वारा इंटरव्यू लेने के प्रयास के तहत हमला करने की बात सामने आ रही है। अतीक की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं। प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद करने का निर्णय लिया गया। प्रयागराज में धारा 144 लागू की गई है।

अतीक के वकील विजय मिश्रा ने बताया कि आज अतीक और अशरफ की सुरक्षा पहले की तुलना में कम पुलिस बल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close