उत्तर प्रदेश पुलिस
उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में लापरवाही, साजिश और कर्तव्य अपरायणता का ऐतिहासिक मामला
उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में लापरवाही, साजिश और कर्तव्य अपरायणता का ऐतिहासिक मामला। पूरे मामले का घटनाक्रम विभाग के कर्मचारियों की साज़िश और मुखबिरी की ओर इशारा कर रहा है।
सुप्रीम न्यूज ब्यूरो
आगरा। आगरा में एक महिला इंस्पेक्टर के थाना रकाबगंज के सरकारी आवास पर महिला इंस्पेक्टर और उसके मित्र पुरुष इंस्पेक्टर के साथ पुरुष इंस्पेक्टर की पत्नी व उसके ससुराल वालों ने मार-पीट कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है
महिला इंस्पेक्टर का नाम शैली राणा और उसके मित्र का विनोद बताया जा रहा है। इंस्पेक्टर विनोद मुजफ्फरनगर में तैनात है। जबकि इंस्पेक्टर शैली राणा आगरा रकाबगंज थाने की प्रभारी के थाना की प्रभारी है। इंस्पेक्टरों के साथ मारपीट पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज।
इंस्पेक्टर विनोद के हाथ में आया फ्रेक्चर आने की बात सामने आ रही है। उक्त मामले में महिला इंस्पेक्टर शैली राणा की तहरीर पर छह लोगों पर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
जिनमें इंस्पेक्टर विनोद की पत्नी, साला और एक अन्य पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया है
महिला थाना प्रभारी शैली राणा व उसके साथी इंस्पेक्टर विनोद के साथ अभद्रता व मार-पीट के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा दोनों पुलिस कर्मियों को बचाने की बजाय वीडियो बनाए गए थे।
जिसके चलते डीसीपी सिटी ने आठ पुलिस कर्मियों को कर्तव्य में लापरवाही का दोषी माना।
हेड कांस्टेबल हरिकेश, विशाल और महिला थाना की रेखा का निलंबन तथा दारोगा सुनील लाम्बा, दारोगा देवेंद्र समेत सिपाही अंकित, पीआरवी पर तैनात सिपाही गिरीश, चालक सिपाही राजेंद्र को किया लाईन हाजिर कर दिया
ये मामला उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ साथ आगरा पुलिस कमिश्नरेट के इतिहास में चरित्र के पतन, लापरवाही ,साजिश और कर्तव्य अपरायणता का ऐतिहासिक मामला है।
घर में घुस कर जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा
मामले में इंस्पेक्टर शैली राणा की तहरीर पर घर में घुसकर मारपीट, अभद्रता, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और जानलेवा हमले की धारा के तहत मुकदमा लिखा गया है। इंस्पेक्टर की पत्नी, साला व उसकी पत्नी गिरफ्तार हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों का रविवार को चालान कर न्यायालय पेश किया जाएगा। सम्भवतः वहां से सभी जेल चले जाएंगे।