अपराधउत्तर प्रदेश पुलिस
अनिल दुजाना मेरठ में यूपीएसटीएफ के साथ मुठभेड़ में ढेर

राजा मौर्या/ब्यूरो रिपोर्ट
मेरठ। कुख्यात अनिल दुजाना को मेरठ में यूपीएसटीएफ ने ढेर कर दिया। गौतमबुद्ध नगर के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने मेरठ में मार गिराया है।
अनिल दुजाना मेरठ में यूपीएसटीएफ से मुठभेड़ में मारा गयाhttps://t.co/1BViT0Db6u pic.twitter.com/d75LP7Bsfs
— उत्तर प्रदेश पुलिस-प्रशासन में सुधार के लिए जनमंच। (@forpolicereform) May 4, 2023
शुरुआती जानकारी के मुताबिक मेरठ में यूपी एसटीएफ और अनिल दुजाना गैंग के बीच सीधी मुठभेड़ हुई। जिसमें अनिल दुजाना ढेर हो गया है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ से बड़ी खबर सामने आ रही है। वेस्ट यूपी और एनसीआर का खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना को यूपी एसटीएफ ने मेरठ के जानी इलाके में मार गिराया है। अनिल दुजाना पर 62 मुकदमें दर्ज हैं। वह कुछ मामलों में फरार चल रहा था। अनिल दुजाना 75 हजार का इनामी था। हाल ही में उस पर दो मुकदमें दर्ज हुए थे।
अनिल दुजाना गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में आतंक का पर्याय माना जाता था। अनिल दुजाना करीब एक सप्ताह पहले ही जेल से रिहा हुआ था।
जेल से रिहा होते ही अनिल दुजाना ने गौतमबुद्ध नगर में अपने खिलाफ गवाही दे रहे लोगों को धमकियां दी थी।
अनिल दुजाना मेरठ में यूपीएसटीएफ के साथ मुठभेड़ में ढेर
— दैनिक सुप्रीम न्यूज (@SupremeNewsG) May 4, 2023