अपराधआबकारी विभागगौतमबुद्धनगर

ड्राई डे स्वतंत्रता दिवस पर गौतमबुद्धनगर आबकारी विभाग द्वारा बड़ा ऑपरेशन

 

आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर एवम पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर के नेतृत्व व ज़िला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के निर्देशन में चल रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत ड्राइ डे 15 अगस्त के दिन बड़ी कार्यवाही की गई।

आपको बता दें कि 15 अगस्त पर शराब, भांग की बिक्री नहीं होती है। इस दिन ड्राई डे रहता है। नेशनल हॉलिडे 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में होने वाले चुनाव और प्रमुख त्योहारों के मौकों पर ड्राई डे रखा जाता है। इसका मतलब यह है कि ड्राई डे के दिन सरकारी ठेकों पर भी शराब, बीयर, भांग आदि की बिक्री नही होती है। जिसके चलते आबकारी विभाग गौतम बुद्ध नगर द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।

 

आज दिनांक 15/08/2023 को आबकारी टीम द्वारा सेक्टर 63 एफएनजी रोड स्थित कबाड़ की दुकान के पास 165 पौआ ट्विन टावर ब्रांड का अवैध देशी शराब उत्तर प्रदेश राज्य में बिक्री हेतू अनुमन्य धारिता 200 ML अवैध रूप से विक्रय करने पर अभियुक्त को थाना सेक्टर – 63 में अभियोग दर्ज करा कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

दूसरी कार्रवाई दिनांक 15/08/2023 को ही आबकारी निरीक्षक क्षेत्र (1) गौरव चन्द द्वारा सेक्टर 10 में दबिश देकर एक व्यक्ति त्रिभुवन महतो के पास से 36 केन ट्रूबर्ग व 15 केन बटवाइज़र बीयर धारिता 500 ml फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश ओनली बरामद किया गया , अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया

 

तीसरी कार्रवाई इसी क्रम में दिनांक 15/08/2023 को ही आबकारी निरीक्षक क्षेत्र (2) रवि जायसवाल के द्वारा क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना सेक्टर 49 स्थित नियो हॉस्पिटल के सामने बरौला नाले के पास से अभियुक्त पवन शर्मा पुत्र सरयुक शर्मा को अवैध रूप से विक्रय करते हुए 42 पौव्वा कैटरीना ब्रांड देशी शराब उत्तर प्रदेश राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य धारिता 200ml के साथ गिरफ़्तार किया ।अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धराओ में थाना सेक्टर 49 में अभियोग दर्ज करा कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

चौथी कार्रवाई इसी क्रम में दिनांक 15/08/2022 को ही आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र 3शिखा ठाकुर एवं आबकारी निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह मय स्टाफ व पुलिस टीम द्वाराथाना 126 अन्तर्गत ग्राम असगरपुर में दबिश करने पर चार्ली संतरा हरियाणा मार्का 06 पेटी 28 पव्वे(कुल 328पव्वे) धारिता 180ml (कुल59.04ब.ली.)अवैध शराब के साथ अभियुक्त हृदय पुत्र कैमी सिंह निवासी गली न.04 सेक्टर128,असगरपुर नोएडा एवं रेशा पत्नी हृदय निवासी गली न. 04सेक्टर128,असगरपुर नोएडा को एक स्कूटी tvs ज्यूपिटर वाहन संख्या UP16DD 3646 पर अवैध मदिरा परिवहन करते गिरफ्तार किया गया ।बरामद अवैध शराब ,वाहन के साथ गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की गयी।

पांचवीं बड़ी कार्यवाही इसी क्रम में दिनांक 15/08/2022 को ही आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र 3शिखा ठाकुर एवं आबकारी निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह मय स्टाफ व पुलिस टीम द्वाराथाना 126 अन्तर्गत ग्राम असगरपुर में दबिश करने पर चार्ली संतरा हरियाणा मार्का 06 पेटी 28 पव्वे(कुल 328पव्वे) धारिता 180ml (कुल59.04ब.ली.)अवैध शराब के साथ अभियुक्त हृदय पुत्र कैमी सिंह निवासी गली न.04 सेक्टर128,असगरपुर नोएडा एवं रेशा पत्नी हृदय निवासी गली न. 04सेक्टर128,असगरपुर नोएडा को एक स्कूटी tvs ज्यूपिटर वाहन संख्या UP16DD 3646 पर अवैध मदिरा परिवहन करते गिरफ्तार किया गया ।

बरामद अवैध शराब ,वाहन के साथ गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close