गौतमबुद्धनगरसेवा करो!
नोएडा के सदरपुर में रक्तदान शिविर में 70 से अधिक लोगों ने रक्त दान किया
नोएडा के सदरपुर में रक्तदान शिविर में 70 से अधिक लोगों ने रक्त दान किया
नोएडा में मेडज्वाइन एजुकेशन ट्रस्ट के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर रक्त दान शिविर के आयोजन में 70 से अधिक लोगों ने किया रक्त दान
रक्त दान करने में साधू संतों व ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर लिया भाग
( ब्यूरो रिपोर्ट )
नोएडा : सदरपुर सेक्टर 45 प्राचीन शिव मंदिर में मेडज्वाइन एजुकेशन ट्रस्ट के संरक्षक व प्राचीन मंदिर के महंत जय भारतीय महाराज ने ब्लड डोनेट शिविर कैम्प का आयोजन किया गया,मेडज्वाइन एजुकेशन ट्रस्ट के संरक्षक व प्राचीन मंदिर के मठाधीश जय भारतीय महाराज महंत के द्वारा लगाए गए ब्लड डोनेट शिविर कैम्प में 70 से अधिक लोगों ने रक्त दान किया।
जिसमें ग्रामीणों और दूर दराज से आए साधू संतों ने रक्त दान किया, महंत जय भारतीय ने कहा कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा रक्त दान करना चाहिए रक्त दान एक महादान होता है, रक्त दान करने से जल्दी बीमारियाँ हमारे पास नहीं आती है और हम बीमार नहीं पड़ते है अधिक तर इलाज के दौरान बहुत लोगों को खून की आवश्यकता पड़ती है इस लिये भी हमे समय समय पर रक्त दान करते रहना चाहिए,
रक्त दान के दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला, प्राचीन शिव मंदिर में भंडारा किया गया रक्त दान शिविर कैम्प में ब्लड डोनेट के दौरान अंतरराष्ट्रीय हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत आदित्य कृष्ण, राष्ट्रीय संत सेवा गऊ रक्षा कल्याण परिषद के सचिव महंत ब्रह्मचारी महाराज,बनवारी गिरी महाराज महंत असगर पुर,मनोज गर्ग राष्ट्रीय अध्यक्ष निधान वेल्फेयर फाउंडेशन दिल्ली, डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉक्टर देव सिंह, डॉ सुधीर राणा, राहुल शर्मा, डॉ0 के के वर्मा, विजय, सतीश चौहान जिलाध्यक्ष जनसत्ता दल, तारा चंद प्रधान, महेन्द्र चौहान, कुलदीप चौहान, घनश्याम चौहान, योगेश चौहान, उमेश सैनी समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे !