इतिहासउत्तरप्रदेशलेटेस्ट खबरें
पलिया विधायक रोमी सुहानी ने किया फ्री दवा सेवा अभियान का शुभारंभ जरूरतमंद को दी दवाई की किट
लखीमपुर खीरी से संवाददाता सर्वेश शुक्ला की रिपोर्ट
पलिया विधायक रोमी साहनी ने किया फ्री दवा सेवा अभियान का शुभारंभ, जरूरतमन्दि को दी दवा की किट
डीपी मिश्र
पलिया कलाँ खीरी।नगर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पलिया विधान सभा के जरूरतमन्दो के लिये कोरोना व गंभीर बीमारियों के लिये निशुल्क दवा वितरण अभियान का शुभारंभ किया व जरूरतमन्दो को अपने हाथ से दवा भी दी उन्होंने बताया पांच लाख की दवाएं लेकर आया हूं। यह अभियान तब तक चलेगा जब तक हम कोरोना पर विजय नहीं पा लेते मुझे भी इस बीमारी का अहसास है मेरा पूरा परिवार इस बीमारी से लड़कर बाहर आया है मेरे रहते कोई भी जरूरतमन्द दवा से वंचित नही रहेगा इसलिए ही मैं ठीक होने के दूसरे दिन ही आप लोग के बीच आ गया हूँ आप सभी के सहयोग से ही यह अभियान सफल होगा इसमें पत्रकार बन्धुओ की भूमिका काफी अहम रहेगी दवा के लिये आप
दिये गए नम्बरो पर सम्पर्क कर सकते है उदयवीर सिंह मो न 9125563666 श्याम आनंद 9415166178 विजय गुप्ता 8840967413
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि श्याम आनंद नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह नगर महामंत्री विजय गुप्ता विकास कपूर राकेश गर्ग अरुण तिवारी घनश्याम श्रीवास्तव चन्द्रभान सिंह कमल टण्डन सोनू साहनी संटू मोनू कोहली बबलू गुप्ता राजीव कौशल नौबत सिंह विक्रम राज अभिनव मिश्रा उत्तम राजपूत नीरज प्रजापति आशीष अग्निहोत्री विशाल प्रजापति मो.शोहीन हीरालाल मौर्य सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन भाजपा नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने किया।