अपराधनोएडा पुलिस

नोएडा थाना 39 पुलिस द्वारा दो लुटेरें गिरफ्तार

पुलिस ने अपराधिक घटनाओं को देखते हुए यात्रियों को सावधानियां बरतने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। 

नोएडा थाना 39 पुलिस ने लूट करने वाले लुटेरों को किया गिरफ्तार

 

नोएडा।  सेक्टर 37 रोड के पास से गाड़ी में बिठाकर लूट करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इसके साथ ही एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया

 

👉पुलिस द्वारा लुटेरों से गहनता से पूछने पर लुटेरों ने बताया कि हम लोग जूम एप के माध्यम से 24 घंटे के लिए गाड़ी रेंट पर लेते हैं

 

👉फिर दिन में हम लोग उसे गाड़ी में घूम फिर कर मौज मस्ती करते हैं रात्रि के दौरान हम लोग इस गाड़ी से नोएडा गौतम बुध नगर में अलग-अलग स्थान पर राह चलते व्यक्तियों से रात्रियों में सवारियों को आगमन हेतु उनको जूम एप से ली गई गाड़ी में बिठाकर रास्ते में जाते हुए मौका पाकर जबरदस्ती गाड़ी में ही उसकी जेब से रुपए तथा आत्म छीन लेते व तमंचा दिखाकर डरा धमका कर उनसे एटीएम मोबाइल का पासवर्ड पूछ कर उसके खाते से सारे रुपए निकाल लेते हैं

जिस दिन हमें जूम एप से गाड़ी नहीं मिलती है उसे दिन चोरी की मोटरसाइकिल अपाचे पर सवार होकर लूट की घटनाएं करते हैं

 

पुलिस ने अपराधिक घटनाओं को देखते हुए यात्रियों को सावधानियां बरतने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

 

जानिए क्या सावधानी बरतने के लिए नोएडा पुलिस ने कहा है

 

 

नंबर 1 कभी भी किसी प्राइवेट गाडी से लिफ्ट न लें।

 

नंबर 2 अगर किसी गाडी में दो-तीन लडके बैठे हो उसका प्रयोग कदापि नही करें।

 

नंबर 3 हमेशा पब्लिक ट्राँसपोर्ट का ही इस्तेमाल करें ।

 

 

नंबर 4 ऐप बेस्ड कैब बुक कर रहे है।

 

नंबर 5 लेकिन किराये पर भी कैब बुक कर रहे है तो बैठने से पहले गाडी के नम्बर की फोटो खीचकर अपने किसी परिजन को जरूर भेजें।

 

नंबर 6 ताकि कल को कोई अप्रिय स्थिति हो तो ड्राईवर को नम्बर के जरिये ट्रेस कर सके

 

 

नंबर 7 मोबाईल के साथ मौजूद डायरी मे या एटीएम कवर पर कभी UPI PIN/ DEBIT CARD PIN/ NET BANKING PASSWORD लिख कर रखने से बचे

 

 

नंबर 8 गाडी में बैठते ही ड्राइवर का नम्बर लेकर उसपर कॉल करके देख लें कि यह नम्बर ड्राइवर के पास ही है तथा उस नम्बर को अपने परिजन को भेज दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close