गौतमबुद्धनगरनोएडा पुलिस

गुम हुए मोबाइलों को लेकर गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पुलिस का अनूठा कदम लोगों में जागेगा विश्वास, बरामद किए 50 लाख से अधिक के मोबाइल

गौतमबुद्धनगर पुलिस व पुलिस की सर्विलांस टीम के  संयुक्त प्रयास द्वारा चलाये गये “मिशन सहयोग अभियान” को मिली बड़ी सफलता

 

गुमशुदा 191 मोबाइल फोन कीमत लगभग 50 लाख 91 हजार रुपए के बरामद किये गये

( सुप्रीम न्यूज़ ब्यूरो,राजा मौर्य )
नोएडा। सर्विलांस टीम द्वारा नोएडा थाना फेस वन पुलिस सहित नोएडा जॉन की विभिन्न गठित टीम के संयुक्त प्रयास द्वारा सहयोग अभियान के अंतर्गत गुमशुदा 191 मोबाइल फोन को बरामद किया गया है। जिनकी कीमत 50 लाख 91 हजार रुपए बताई जा रही है

 

पुलिस कमिश्नर गौतम बुध नगर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर पुलिस उपायुक्त नोएडा हरिश्चंद्र के निर्देशन में कमिश्नरेट में गुमशुदा मोबाइल फोनों को बरामद करने के संबंध में तीन माह से चलाए जा रहे “मिशन सहयोग अभियान” के दौरान पुलिस उपयुक्त नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के निकट पर्यवेक्षण में थाना फेस वन पुलिस, नोएडा जॉन की अन्य टीमों एवं सर्विलांस टीम के अथक प्रयासों से नोएडा जॉन के जिन लोगों के मोबाइल गुमशुदगी में दर्ज थे।

उनका पिछले एक वर्ष का डाटा हर थाने से लिया गया। सभी मोबाइल फोन का सर्विलांस के सहयोग से आई एम आई रन करके देखा गया की कौन-कौन से मोबाइल अभी प्रचलन में है? जो मोबाइल प्रचलन में है। उनमें अभी कौन सा सिम कार्ड लगा हुआ है?

थाना फेस वन से एक महिला कांस्टेबल प्रीति को इस कार्य के लिए नियुक्त किया गया वह हर चल रहे फोन के नंबरों पर कॉल करके देखें और कॉल करके ऐसे मोबाइलों को कौन लोग चला रहें हैं? इसके बाद इन लोगों को समझाया गया कि वह जो फोन का उपयोग कर रहे हैं। वह किसी और का है।

उन सभी लोगों से जो वर्तमान में गुमशुदगी वाले मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहे थे। उन्होंने यह मोबाइल फोन सेकंड हैंड समझकर किसी लोकल दुकान से खरीदें है।

जब लोगों को मोबाइलों के संबंध में स्थिति से अवगत कराते हुए बताया गया कि यह मोबाइल का असली मालिक कोई और है।
तो लोगों ने खुद से मोबाइल को नोएडा में कोरियर व अन्य माध्यमों से उपलब्ध कराया है।
सार्थक प्रयास व सहयोग करने वाली पुलिस टीम।

1.ध्रुव भूषण दुबे प्रभारी निरीक्षक थाना फेस 1 नोएडा गौतम बुध नगर,
2.वरिष्ठ उप निरीक्षक नीरज सिंह,
नोएडा जॉन की विभिन्न गठित टीम, 3.कांस्टेबल जीत सिंह सर्विलेंस, 4.महिला कांस्टेबल 7471 प्रीति,
5.महिला कांस्टेबल 1472 स्वीटी,

इस तरह यह कमिश्नरेट गौतम बुध नगर पुलिस की बड़ी सफलता है।

आप हमें You Tube पर भी देख सकते हैं। जिले के चर्चित मुद्दों की सटीक जानकारी के लिए आप हमारे You Tube चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलें ~ संजय भाटी 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close