नोएडा की नेता नगरीनोएडा पुलिस
भगतसिंह सेना के अध्यक्ष विनय हिंदू को युवती से अश्लीलता के आरोप में सेक्टर 20 पुलिस ने हिरासत में लिया
मामले में दोपहर से ही हंगामा हो रहा है लेकिन नोएडा के मीडियाकर्मी थाने पर मौजूद होने के बाद भी मामले को विनय हिंदू से जुड़ा होने के कारण खबरें चलाने से बच रहें हैं
मधु चमारी की खास रिपोर्ट
नोएडा। भगत सिंह सेना के अध्यक्ष विनय हिंदू पर युवती से अश्लीलता/छेड़छाड़ करने के आरोप में थाना सेक्टर 20 पुलिस ने विनय हिंदू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जिससे विनय हिंदू के समर्थक आक्रोशित होकर सैकड़ों की तादाद में थाना सेक्टर 20 पहुंचें।
मामला नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के ग्राम निठारी का है। दरअसल विनय हिंदू पर अश्लीलता करने का आरोप निठारी की स्थानीय युवती ने लगाया है। युवती विनय हिंदू की शिष्या बताई जा रही है।
आज लगभग चार बजे से पहले तो विनय हिंदू के समर्थक पुलिस पर दबाव बनाने के लिए चौकी पर जमा होते रहे। बाद में विनय हिंदू को थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ करने की बात कही जा रही है। जिसके कारण थाना सेक्टर 20 के आसपास विनय के समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है।
पुलिस द्वारा मामले में गहनता से जांच की जा रही है। थाना पर जमें समर्थकों और शांति व्यवस्था को देखते हुए। पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही। पुलिस कोई भी कार्रवाई करने से पहले मामले के सभी पहलुओं पर नजर बनाए हुए है। थाने में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।
इसी मामले में भीड़ को नियंत्रित करते वक्त थाना सेक्टर 20 में निठारी चौकी से संबंधित दरोगा अमित कुमार बालियान ने एक वरिष्ठ पत्रकार को भीड़ का हिस्सा समझते हुए वरिष्ठ पत्रकार से बदतमीजी कर दी थी। जिसके कारण थाने पर दर्जनों पत्रकार एकत्रित हो गए। बाद में दरोगा ने अपने अधिकारियों के सामने वरिष्ठ पत्रकार से उनके साथियों की मौजूदगी में माफ़ी मांग ली। जिससे पत्रकारों और दरोगा का मामला रफा दफा हो गया।