नोएडा पुलिसमीडिया और पुलिस

नोएडा के एक खोजी पत्रकार की सूचना पर में चंद घंटों में सेक्स रैकेट पर कार्यवाही के लिए पुलिस अधिकारियों को बहुत-बहुत बधाई

"सुप्रीम न्यूज" ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठता से काम करने वाले पत्रकारों व कर्मचारियों, अधिकारियों का हमेशा सम्मान करता है। भले ही ऐसे पत्रकार किसी भी संस्थान से जुड़े हुए हों व कर्मचारी, अधिकारी किसी भी विभाग या स्तर के हों। ~ संजय भाटी

नोएडा पुलिस के ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारीयों द्वारा एक खोजी पत्रकार की सूचना पर चंद घंटों में सेक्स रैकेट पर कार्रवाई की गई। इसके लिए पुलिस अधिकारीयों व खोजी पत्रकार को “सुप्रीम न्यूज परिवार” की ओर से बहुत-बहुत बधाई।

 

हाल ही में पुलिस टीम द्वारा सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 6 अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता गिरफ्तार व 2 महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है।

 

आपको बता दें कि इस मामले में एसीपी प्रथम नोएडा रजनीश वर्मा की जितनी सराहना की जाएं उतनी कम है। उनके द्वारा एक खोजी पत्रकार द्वारा दी गई गोपनीय सूचना पर नोएडा के सिलारपुर गांव में चल रहे सेक्स रैकेट पर कार्यवाही के लिए अपने उच्च अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर टीम गठित करके सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया। इस मामले में “सुप्रीम न्यूज परिवार” की ओर से एसीपी वन नोएडा रजनीश वर्मा व थाना प्रभारी 39 और उनकी टीम को बधाईयां। 

एसीपी प्रथम नोएडा रजनीश वर्मा जैसे अधिकारियों की ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठता से पुलिस पर आम जनों का भरोसा बढता है। जिससे शहर की बेहतरी के लिए काम करने वाले समाजसेवियों और पत्रकारों के हौसले बुलंद होते हैं। 

 

हमारा मानना है कि यदि पत्रकारिता और समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े लोग और पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किसी भी शहर में चलने वाली गैरकानूनी गतिविधियों से लालच त्याग कर शहर को अपराध मुक्त बनाने पर ध्यान दें तो स्थिति बहुत बेहतर होगी। यदि पुलिस नोएडा की जनता, पत्रकारों व समाजसेवियों की सूचनाओं पर इसी तरह कार्यवाही करें तो अवैध शराब की बिक्री, गांजे व अन्य मादक पदार्थों की फुटकर बिक्री, सैक्स रैकेट, जुआ व सट्टेबाजों की खाईबाडी करने वाले गैंग नोएडा से चंद दिनों में समाप्त हो जाएंगे। जिससे ऐसे धंधे में लिप्त बड़े अपराधियों और अपराधियों को संरक्षण देने वाले सफेदपोस लोगों का धंधा भी नोएडा में बंद हो जाएगा। 

 

 

सुप्रीम न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट

 नोएडा। थाना सेक्टर 39 पुलिस वह एचपीयू पुलिस टीम द्वारा अनैतिक देह व्यापार में शामिल 6 अभियुक्त व एक अभियुक्ता गिरफ्तार किए गए जिनके कब्जे से 6 मोबाइल फोन, ₹2100 नगद व अन्य भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान पुलिस ने किया बरामद। दिनांक 3/03/ 2023 को अनैतिक देह व्यापार होने की एक पत्रकार द्वारा गोपनीय सूचना मिलने पर डीसीपी नोएडा जॉन के निर्देशन व एसीपी वन नोएडा रजनीश वर्मा के नेतृत्व में थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस जिसमें 3 महिला पुलिसकर्मी व एएचटीयू टीम द्वारा अनैतिक देह व्यापार पर रेड की गई। सेक्स रैकेट में शामिल अभियुक्त 1. अभिषेक पुत्र मुलायम सिंह निवासी राजपुर जिला कानपुर देहात वर्तमान पता नीरज भाटी का मकान ग्राम सलारपुर, 2. मनप्रीत शेट्टी पुत्र रविंद्र शेट्टी निवासी ग्राम चौड़ा सेक्टर -22 नोएडा वर्तमान पता नीरज भाटी का मकान ग्राम सलारपुर, 3. हरीश पुत्र दीपू निवासी ग्राम इलाहाबाद थाना फेस टू नोएडा, 4. अनिल पुत्र रामानंद निवासी देवता थाना गौरी बाजार जिला देवरिया वर्तमान पता राकेश भाटी का मकान, 5. राजन पुत्र निरंजन निवासी ग्राम सलारपुर नोएडा, 6. सगीर पुत्र शमशुल हक निवासी जिला छपरा बिहार वर्तमान पता ग्राम सलारपुर थाना सेक्टर 39 नोएडा व एक महिला को किराए का मकान काला गेट सलारपुर शर्मा डेरी के पास से गली में बने मकान से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से मोबाइल फोन ₹2100 नगद व अन्य आपत्तिजनक सामान भी पुलिस ने बरामद किया है। जिस के संबंध में मुकदमा संख्या 152/23 धारा 370 ए (2)/ 34 व 3/4/5/7 (a)/7(2) (बी) अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 थाना सेक्टर 39 पर पंजीकृत किया गया है। मौके से दो महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है जिसके संबंध में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। हालांकि सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट को चला रहे गैंग के मुख्य सरगना का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुटी है।

यहां यह भी विचारणीय प्रश्न है कि जिस नोएडा शहर में हजारों समाज सेवियों और पत्रकारों की मौजूदगी है। वहां इस तरह के अपराधों पर जो निरंतर जारी रहते हैं, उन पर किसी की नजर नही पड़ती। जैसे अवैध शराब की बिक्री, गांजे व अन्य मादक पदार्थों की फुटकर बिक्री, सैक्स रैकेट, जुआ व सट्टेबाजों की खाईबाडी करने वाले गैंग। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close