नोएडा पुलिस
नोएडा थाना 49 पुलिस द्वारा सांपों का जहर उपलब्ध कराने के मामले में 6 पर मुकदमा दर्ज 5 गिरफ्तार, बिग बॉस विजेता एल्विस यादव भी नाम दर्ज
राजा मौर्या/ ब्यूरो चीफ/ सुप्रीम न्यूज
नोएडा। सेक्टर 51 स्थिति बैंक्वेट हॉल से पुलिस ने छ: लोगों पर मुकदमा दर्ज कर 5 लोगों को सांपों का जहर उपलब्ध कराने के मामले में गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेक्टर-49 पुलिस द्वारा वादी (पीएफए-एनिमल वेलफेयर ऑफिसर) की तहरीर के आधार पर एलविश यादव सहित 6 व्यक्तियों के विरुद्ध नोएडा सेक्टर-51 स्थित बैक्वट हाल में पार्टी करने व सांपों का जहर उपलब्ध कराने के संबंध में अभियोग पंजीकृत करते हुए बैंक्वेट हॉल से 5 व्यक्तियों 1.राहुल 2. टीटूनाथ 3.जयकरन 4.नारायण 5.रविनाथ को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 9 सांप मिले है। प्रकरण के संबंध में विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित है।
बताया जा रहा है कि इन सभी लोगों ने पार्टी भी की थी। आरोप है कि एल्विश यादव अपने अन्य यूट्यूबर मित्रों के साथ नोएडा और एनसीआर के फार्म हाउसों में जहरीले सांपों के साथ शूट करते हैं। इसके अलावा रेव पार्टी में विदेशी लड़कियां बुलाकर सांप के जहर को नशे के रूप मे यूज करने का भी आरोप है।
पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है। इनके कब्जे से 9 जहरीले सांप और 20 मिलीमीटर जहर बरामद हुआ है। इनमें पांच कोबरा, एक अजगर, दो दोमुंहे सांप और एक रेट स्नेक है।