नोएडा पुलिसपुलिस की कार्य प्रणाली

फिर एक पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद क्या पुलिस पता करेंगी कहां से आए ?

क्या अवैध हथियारों को पुलिस गाजर मूली समझती है? कहां से आता है मौत का सामान? क्यों पता नही करते जांबाज?

 

देखिए यहां FIR में केवल एक व्यक्ति नामजद किया गया था नोएडा पुलिस की काबिलियत को सलाम पुलिस ने उसके एक सहयोगी को भी तलाश कर लिया।‌‌

 

लेकिन पिस्टल और कारतूस कहां से आए ये सवाल अब भी अनसुलझा ही रहेगा। FIR की कहानी पर नजर डाल लें।

 

 

*प्रेस विज्ञप्ति*

*थाना फेस 1 पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 पिस्टल देशी .32 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस .32 बोर व मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्लस बरामद।*

थाना फेस 1 पुलिस द्वारा दिनांक 25.01.2023 को थाना क्षेत्रान्तर्गत गोलचक्कर से मु0अ0सं0 07/23 धारा 307/120बी भादवि में वाँछित चल रहे अभियुक्त आशुतोष कुमार उर्फ आशू पुत्र सुरेश साह निवासी ग्राम रहीमा थाना सारघाट जिला मधुबनी बिहार हालपता मकान नं0-18 तृतीय फ्लोर ,बी 1 गली नं0-2 न्यू अशोक नगर दिल्ली उम्र करीब 21 वर्ष को घटना में प्रयुक्त 01 पिस्टल देशी .32 बोर व 03 जिन्दा कारतूस .32 बोर मय व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल स्पलेंडर डीएल 14 एसपी 5859 के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से बरामद अवैध अस्लाह व कारतूस के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 की बढौत्तरी की गयी है तथा बरामद मो0सा0 उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया है।

*घटना का विवरण-*
एस एस बी कम्पनी सै0 02 से कॉल सेन्टर सर्किल हैड के द्वारा अनुप सिंह के दुराचरण के कारण नौकरी से निकाल दिया था जिस कारण रंजिशवश अभियुक्त आशुतोष उपरोक्त ने अपने साथी अनुप सिंह के साथ मिलकर काल सेन्टर सर्किल हैड पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया था। अनुप सिंह को दिनांक 24.01.2023 को उपरोक्त मुकदमें में गिरफ्तार किया जा चुका है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण -*
आशुतोष कुमार उर्फ आशू पुत्र सुरेश साह निवासी ग्राम रहीमा थाना सारघाट जिला मधुबनी बिहार हालपता मकान नं0-18 तृतीय फ्लोर ,बी 1 गली नं0-2 न्यू अशोक नगर दिल्ली उम्र करीब 21 वर्ष

*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 07/23 धारा 307/120बी भादवि व 3/25 आयुद्ध अधिनियम

*बरामदगी का विवरण-*
01 पिस्टल देशी .32 बोर मय 03 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर
एक मोटरसाइकिल स्पलेंडर डीएल 14 एसपी 5859

*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close