पुलिस की कार्य प्रणाली

नोएडा में यूपी पुलिस की कैप को गाड़ियों के डैशबोर्ड पर रखकर घूमने का बढ़ता चलन

नोएडा में यूपी पुलिस की कैप को गाड़ियों के डैशबोर्ड पर रखकर घूमने का बढ़ता चलन

 

आखिरकार दरोगाओं और सिपाहियों की टोपियां गाड़ियों में रखकर घूमने के लिए कहां से मिलती है?

(सुप्रीम न्यूज ब्यूरो,राजा मौर्य)

गौतम बुध नगर। शहर में सड़कों पर प्रतिदिन लाखों वाहन चलते हैं लेकिन बहुत से लोगों द्वारा अपने निजी वाहनों में यूपी पुलिस के दरोगाओं और सिपाहियों की टोपी को रखकर घूमते हुए देखा गया है। ज्यादा तार लोग गाड़ियों में पुलिस की टोपी रखकर शहर में रसूक बनाने के लिए चलते हैं। इसकी दूसरी बड़ी वजह यह भी है कि सड़कों पर वाहन चलाते समय पुलिस उनके वाहनों को चेकिंग के लिए ना रोके।

 

आम तौर पर लोग निजी गाड़ियों में पुलिस की टोपी को रखकर घूम रहे हर एक व्यक्ति को पुलिस विभाग का व्यक्ति ना समझे। वास्तविकता तो यह है कि पुलिस की टोपी को अपने निजी वाहनों में रखकर घूमने वालों को पुलिस अधिकारी चेकिंग के दौरान रोक भी लेते हैं तो ये लोग खुद को पुलिस कर्मियों के मित्र और रिश्तेदार बताते हैं । वैसे इसमें से अधिकांश पुलिस कर्मियों के शहजादे होते हैं। इनमें से कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कि अवैध कार्य से जुड़े रहते हैं। जो अपने अवैध कार्यों को निरंतर जारी रखने के लिए पुलिस की आंखों में धूल झोंकते रहते हैं।

 

अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि इन लोगों को अपने वाहनों में पुलिस की टोपी रखकर घूमने के लिए आखिरकार पुलिस की टोपियां कहां से मिलती है?

 

इस विषय पर सुप्रीम न्यूज द्वारा जिले के पुलिस के जिम्मेदार उच्च अधिकारियों से बात की गई तो वे इस पर कुछ भी कहने से बचते हुए विषय को गोल मोल करते हुए टला गए।

 

वहीं दूसरी ओर नोएडा ट्रैफिक डीसीपी ने कहा अगर कोई व्यक्ति पुलिस की टोपी रखकर वाहनों में चलता है या यातायात के नियमों का उल्लंघन करता हुआ चेकिंग के दौरान पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी

 

अगर कोई ऐसा प्रकरण संज्ञान में आता है तो कठोर कार्रवाई की जाती है, वाहन को सीज किया जाता है, चालान कर उसके खिलाफ भी कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाती है। आम नागरिक इस तरह के कृत्र की शिकायतें यातायात हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं। इस तरह के मामलों में थाना पुलिस को बताएं यह ट्रैफिक का इशू नहीं है, थाना पुलिस का इशू है। पुलिस की टोपियां रख करके कोई भी व्यक्ति घटना कर सकता है, यदि कोई अपने को दूसरा व्यक्ति दिख रहा है तो यह पुलिस से जुड़ा हुआ मामला है, अगर कोई भी व्यक्ति चेकिंग में पकड़ा जाता है तो हम जांच का कार्रवाई करते हैं।

 

कमिश्नरेट गौतम बुध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह शहर में अवैध तरीके से अपने निजी वाहनों में रसूखदार लोगों द्वारा यूपी पुलिस की कैप को रखकर घूमने और जनता में रोब दिखाने वाले लोगों पर ध्यान देते हुए ऐसे लोगों के प्रति सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई करें क्योंकि इस तरह के लोगों द्वारा कानून व्यवस्था में सेंध लगाई जाने की सम्भावना रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close