ग्रेटर नोएडापुलिस की कार्य प्रणाली
थाना सूरजपुर क्षेत्र से ट्राली चोरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाए पीड़ित को थाने से भगाया
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है, पीड़ित को थाने से भगाए जाने का आरोप निराधार है।
ब्यूरो रिपोर्ट
SupremeNews: थाना सूरजपुर क्षेत्र के गाँव बैगमपुर सें चोर घर के सामने से खड़ी हुई ट्रॉली को चुरा कर लें गए। जिसकी शिकायत थाना सूरजपुर पर पीड़ित द्वारा दी गई
पीड़ित का कहना है कि थाना पुलिस द्वारा प्रार्थना पत्र लेनें सें मना कर दिया और उसे थाने से भगा दिया। यह जानकारी अधिवक्ता सुनील गुर्जर द्वारा ट्विटर पर दी गई है।
Supreme News: दिनांक 17-03-2023 को ग्राम बेगम पुर थाना सूरजपुर निवासी सलाउद्दीन की फार्मर ट्राली उसके घर के सामने से रात्रि के लगभग 11:30 से 12 बजे के बीच अज्ञात चोर एक ट्रैक्टर से जोड़ कर ले गए। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद हैं। जिसमें कुछ लोग ट्राली को आयशर ट्रैक्टर से जोड़ कर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पीड़ित ने अपनी ट्राली चोरी होने की शिकायत थाना पर दी तो शिकायत नही ली। बल्कि उसे थाने से भगा दिया।
आप हमें हमारे दिए गए ट्विटर अकाउंट पर फॉलो करें। हम जन सामान्य की शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों तक पहुंचाने में आम जन की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है ~ संजय भाटी
दिए गए ट्विटर लिंक पर शेयर, कॉमेंट और रिट्वीट करके शिकायत कर्ता की मदद करें 👇
थाना सूरजपुर क्षेत्र से ट्राली चोरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाए पीड़ित को थाने से भगाया @Uppolice @CP_Noida @noidapolice @DCP_Noida @ADCPNoida @AdvocateSunilG1 @2_noida @sho_surajpur @DCPCentralNoida
कृपा निम्न का संज्ञान लेकर कानूनी कार्रवाई करेंhttps://t.co/t3xf9bDavC
— दैनिक सुप्रीम न्यूज (@SupremeNewsG) March 25, 2023