पुलिस की कार्य प्रणाली
कहां से आ रहे हैं आए दिन बरामद होने वाले तमंचे और कारतूस?
रेंचो पर अब तक चार तमंचे और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं क्या किसी ने पूछा कि उस पर कहां से आए ?
गौतमबुद्धनगर के मरे हुए मीडिया में दम नही की पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठा सकें ~ संजय भाटी
रेंचो नाम के एक अपराधी से चार साल में चार अलग-अलग मामलों का खुलासा करते हुए गौतमबुद्धनगर नगर पुलिस द्वारा चार तमंचे और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इनमें से तीन तमंचे और चार कारतूस 315 बोर के हैं। एक तमंचा और कारतूस 12 बोर का है।
ये हम नही कह रहे हैं ये सब गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट की पुलिस कह रही है। बल्कि यह सब कहने सुनने तक सीमित नही है ये सब तो पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है। इसलिए ये सभी मामले न्यायालय में विचाराधीन ही होंगे।
वैसे भी रेंचो से हर मामले में तमंचा व कारतूस पुलिस के द्वारा बरामद किये गये हैं। एक बार एचसीपी स्तर के पुलिस कर्मी द्वारा मु0अ0सं0 327/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना बीटा-2 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर (बनाम वहीद उर्फ रेंचो) दिनांक 09/05/2018 को एक तमंचा 315 बोर और दो कारतूस HCP अनार सिंह यादव द्वारा बरामद किये गये थे।
इस के अलावा तीन बार दरोगाओं द्वारा ये जान लेवा हथियार बरामद किए हैं। इसलिए इस बात की भी को गुंजाइश नही है कि तमंचों और कारतूस अन्य बहारी व्यक्ति ने उस पर फर्जी तरीके बरामद करा कर उसे फंसा दिया हो ?
मु0अ0सं0 130/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बीटा-2 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर (बनाम वहीद उर्फ रेंचो) दिनांक 16/02/2020 को एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस नाल में फंसा हुआ दरोगा योगेश सिंह मलिक द्वारा बरामद किया गया था।
मु0अ0सं0 327/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दनकौर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर (बनाम वहीद उर्फ रेंचो) दिनांक 08/09/09/2022 को उपनिरीक्षक महिपाल सिंह द्वारा एक तमंचा 12 बोर न एक कारतूस बरामद किया गया
मु0अ0सं0 23/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दनकौर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर (बनाम वहीद उर्फ रेंचो) दिनांक 12/01/2023 को एक तमंचा 315 व एक मिस कारतूस उप निरीक्षक विकास कुमार द्वारा बरामद किया गया है।
क्या कभी किसी अधिकारी, नेता या फिर समाज सेवी संस्थाओं या फिर किसी मीडिया संस्थान या फिर किसी पत्रकार ने इस पर सवाल उठाए ?
आखिर मौत का सामान आता कहां से है ? पुलिस के जांबाजों द्वारा कभी खुलासा किया कि तमंचों और कारतूसों की आपूर्ति अपराधियों को कहां से हो रही है ? आए दिन फिल्म की स्क्रिप्ट लिख कर मरे हुए मीडिया को परोस दी जाती है। सारे मुर्दे पुलिस का गुणगान करके ही अपने आप को पत्रकार साबित करने में लगे रहते हैं।
क्या ये चिंता का विषय नही की जिले में आए दिन बेहिसाब तमंचे और कारतूस बरामद होते हैं?
पुलिस वाह वाही लूटने के लिए प्रेस नोट जारी कर देती है। जिले भर के पत्रकारों में से कोई पूछने को तैयार नही है कि आखिर तमंचे किस जादूगर की पिटारी से निकल रहें हैं? पुलिस अपराध रोकने पर ध्यान देने के बजाए धमाके दार खबर तैयार करने पर ध्यान देती है। पत्रकार और पुलिस दोनों ने केवल जनता को मुर्ख बना रहे हैं बल्कि न्यायालयों का भी समय बर्बाद कर रहे हैं।
हर रोज सुबह से शाम तक अकेले गौतमबुद्धनगर पुलिस पांच-सात तमंचे और कारतूस बरामद कर देती है। महीने भर में 100 से 150 तक और यदि इसी आंकड़े को साल भर पर जोड़ दें तो हजार से पंद्रह सौ को पार कर जाएगा।
कितनी बेशर्मी और ढिठाई की बात है कि अपराध की जड़ तक पहुंचने का कोई प्रयास तक भी नही किया जाता। बस दनादन फेंकने से मतलब है
कमिश्नरेट पुलिस की मीडिया सेल द्वारा जारी विज्ञप्ति पर नजर डालें। जिसमें हमारे द्वारा रेंचो के आपराधिक इतिहास में पुलिस द्वारा बताए गए तमंचे बरामदगी के मामलों में कुछ जानकारी अपने स्तर से पाठकों को समझने के लिए कर बढ़ाते हुए बोल्ड कर दी है।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
विज्ञप्ति
थाना दनकौर पुलिस द्वारा यमुना प्राधिकरण के सैक्टरो से लोहे की एंगल व बोर्ड चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का माल, एक मोटरसाईकिल व अवैध असलाह बरामद।
दिनांक 21/22.01.2023 की रात्रि को थाना दनकौर पुलिस द्वारा रीलखा/अच्छेजा चौराहे से सैक्टर 18 की ओर जाने वाले सड़क किनारे बने नाले पर डले स्लेव के नीचे से ( ट्री गार्ड की एंगल छोटी तथा बड़ी, व 03 बड़े साईन बोर्ड यमुना विकास प्राधिकरण के आदि ) बरामद करते हुए अभियुक्त 1. रमेश उर्फ लादेन पुत्र हिम्मत सिंह 2. दिनेश पुत्र प्रेम सिंह 3. वहीद उर्फ रेंचो पुत्र सद्दा निवासीगण ग्राम मिर्जापुर थाना रबूपुरा जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से एक मोटर साइकिल सीडी डिलैक्स डीएल 13 एस ए 7730, ट्री गार्ड की एंगल 105 छोटी व ट्री गार्ड की एंगल 95 बडी 3 बड़े साइन बोर्ड लोहे का गाटर लगे बरामद हुए। जिसके सम्बन्ध मे थाना दनकौर पर मु0अ0सं0 22/2023 धारा धारा 414 भा0द0वि0 थाना दनकौर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर बनाम रमेश उर्फ लादेन, दिनेश, वहीद उर्फ रेंचो उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है तथा एक अवैध तंमचा 315 बोर मय एक अदद मिस कारतूस 315 बोर अभि0 वहीद उर्फ रेंचो उपरोक्त से बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 23/2023 धारा 3/25 आयुध अधि0 बनाम अभि0 वहीद उर्फ रेंचो उपरोक्त पंजीकृत किया गया है।
*अपराध का तरीका-*
अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जो दिन में यमुना प्राधिकरण की साइटों की रेकी करते थे और रात को सामान चोरी कर ले जाते थे। अभियुक्त वहीद उर्फ रेंचो पूर्व में भी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के कई थानो से चोरी, लूट व अवैध शराब के मुकदमों में जेल जा चुका है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण -*
1.रमेश उर्फ लादेन पुत्र हिम्मत सिंह निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना रबूपुरा जिला गौतमबुद्धनगर
2.दिनेश पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना रबूपुरा जिला गौतमबुद्धनगर
3.वहीद उर्फ रेंचो पुत्र सद्दा निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना रबूपुरा जिला गौतमबुद्धनगर
*आपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0सं0 22/23 धारा 414 भा0द0वि0 थाना दनकौर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर(बनाम रमेश उर्फ लादेन, दिनेश, वहीद उर्फ रेंचो)
2-मु0अ0सं0 23/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दनकौर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर (बनाम वहीद उर्फ रेंचो)
दिनांक 12/01/2023 को एक तमंचा 315 व एक मिस कारतूस उप निरीक्षक विकास कुमार द्वारा बरामद किया गया है।
3-मु0अ0सं0 137/22 धारा 379 भा0द0वि0 थाना दनकौर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर (बनाम वहीद उर्फ रेंचो)
4-मु0अ0सं0 327/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दनकौर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर (बनाम वहीद उर्फ रेंचो)
दिनांक 08/09/09/2022 को उपनिरीक्षक महिपाल सिंह द्वारा एक तमंचा 12 बोर न एक कारतूस बरामद किया गया
5-मु0अ0सं0 328/22 धारा 414 भा0द0वि0 थाना दनकौर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर (बनाम वहीद उर्फ रेंचो)
6-मु0अ0सं0 10/20 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना बीटा-2 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर (बनाम वहीद उर्फ रेंचो)
7-मु0अ0सं0 16/20 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना बीटा-2 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर (बनाम वहीद उर्फ रेंचो)
8-मु0अ0सं0 68/20 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना बीटा-2 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर (बनाम वहीद उर्फ रेंचो)
9-मु0अ0सं0 130/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बीटा-2 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर (बनाम वहीद उर्फ रेंचो)
दिनांक 16/02/2020 को एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस नाल में फंसा हुआ दरोगा योगेश सिंह मलिक द्वारा बरामद किया गया था।
10-मु0अ0सं0 131/20 धारा 414/120बी/34 भा0द0वि0 थाना बीटा-2 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर (बनाम वहीद उर्फ रेंचो)
11-मु0अ0सं0 326/18 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना बीटा-2 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर (बनाम वहीद उर्फ रेंचो)
12-मु0अ0सं0 327/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना बीटा-2 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर (बनाम वहीद उर्फ रेंचो)
दिनांक 09/05/2018 को एक तमंचा 315 बोर और दो कारतूस HCP अनार सिंह यादव द्वारा बरामद किये गये थे।
13-मु0अ0सं0 1100/19 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना बीटा-2 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर (बनाम वहीद उर्फ रेंचो)
*अभियुक्तों से बरामदगी-*
1-एक मोटर साइकिल सीडी डिलैक्स डीएल 13 एस ए 7730
2-भारी मात्रा में चोरी का सामान (ट्री ग्राड की एंगल छोटी तथा बड़ी, साईन बोर्ड आदि)
3-एक अवैध तंमचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर (अभि0 वहीद उर्फ रेंचो से)
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*