गौतमबुद्धनगरवास्तविक मुद्दे

पुलिस कर रही है मेलों में जुआ चला कर प्रवासी मजदूरों के साथ ठगी करने वालों की वकालत

पुलिस के अधिकारियों को बताना होगा कि मेले की परमिशन किस आधार पर दी गई है?

 

     नोएडा पुलिस के अधिकारियों को बताना होगा कि एलपीजी गोदाम और हाईटेंशन लाइन के पास मेले की परमिशन किस आधार पर दी गई है ? मेले में झुलों का फिटनेस और बैठने वाले लोगों का इंश्योरेन्स नही है। आग से निपटने का नही है कोई इंतजाम । मेले में सीसीटीवी कैमरे तक नही लगवाए गए हैं। मेले में कोई हादसा हुआ तो क्या परमिशन देने वाले पुलिस के अधिकारियों जिम्मेदारी लेंगे। मेले की परमिशन को लेकर और भी कई बड़े सवाल है।  

 

नोएडा। गौतम बुध नगर में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो बाल मनोरंजन मेला, होली मेला, दीपावली मेला, या दूसरे धार्मिक उत्सवों के नाम पर चलने वाले मेलों, गणतंत्र दिवस मेला, स्वतंत्र दिवस मेला, ईद मेला, नव वर्ष मेला आदि नामों से मेलों का आयोजन कर मेलों की आड़ में खाईबाडी करता है।

मेलों में खाईबाडी करने वाले लोगों का उद्देश्य जिले में रह रहे प्रवासी मजदूरों को तरह तरह से जुआ चल कर उनके पैसे की ठगी करना होता है। वैसे ये कोई नई बात नही है। ये एकदम आम बात है। अधिकांश मेलों में जुआ चलाया जाता है।

बहलोलपुर मेले में खाईबाडी करने में बाबू पुत्र रामभूल, भुपेंद्र पुत्र रामभूल, विनोद, बिट्टू, निक्की व दीदी बाबू के चाचेरे भाई, घनश्याम बाबू का जीजा, धरमी, कमल, अजय पुत्र पप्पू के अलावा कुछ तथाकथित नेता शामिल हैं। ये लोग अपने आप को जिले के पत्रकारों के रिश्तेदार बताते हैं।

 

यह गिरोह न केवल गौतम बुद्ध नगर जिले में बल्कि आसपास के जिलों में भी पिछले लंबे समय से मेलों का आयोजन कर खाईबाड़ी करता रहा है। इस गिरोह की जगह जगह आम जनता या कुछ जन पक्षीय पत्रकारों द्वारा टि्वटर व अन्य सोशल मीडिया माध्यमों व लिखित रूप में पुलिस के उच्चाधिकारियों से शिकायत की जाती रहती हैं।

 

लेकिन मेलों में चलाए जा रहे जुआ के मामले में पुलिस द्वारा कभी भी कोई ठोस कार्रवाई नही की जाती। बल्कि पुलिस द्वारा कार्यवाही करने के बजाए मेला संचालकों का बचाव करते आमतौर पर देखा जाता है। जबकि मेलों में जुआ चलाए जाने से संबंधित विडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर वायरल होती रहती हैं।

 

जबकि पुलिस हमेशा ही मेलों में किसी प्रकार के जुआ आदि के न चलाएं जाने की रिपोर्ट ट्विटर या फिर लिखित शिकायतों के ज़बाब में लगाती रही है। जिससे पुलिस की संलिप्तता सबके सामने आती रहती है।

 

फिलहाल नोएडा के सैक्टर 63 थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में चलाए जा रहे मेले के बारे में भी जुआ चलाएं जाने की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता संजय भाटी, सुनील, विनय और कुछ अन्य द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर को दी गई शिकायत में बाबू और उसके कुछ रिश्तेदारों द्वारा बहलोलपुर मेले में जुआ चलने की शिकायत दी गई। शिकायतकर्ताओं द्वारा अपने ट्विटर से व WhatsApp से भी पुलिस के अधिकारियों को शिकायत व जुआ चलाने के संबंध में विडियो भी भेजें गए हैं।

 

 

नोएडा पुलिस शिकायतकर्ता के आरोपों को गलत बात रही है जबकि शिकायतकर्ता संजय भाटी ने पुलिस की जांच को झूठा बताते हुए सार्वजनिक रूप से पुलिस की जांच को चुनौती देते हुए उत्तर प्रदेश व जिला पुलिस के अधिकारियों से कहा है कि यदि उसकी शिकायत झूठी है तो झूठी शिकायत दर्ज कराने के मामले में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close