आबकारी विभागगौतमबुद्धनगर

त्यौहारों एवं उच्च मांग के सीजन को देखते हुए जिला आबकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव द्वारा बाॅण्ड अनुज्ञापन एवं बी.आई.ओ. अनुज्ञापन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई

राजा मौर्या ब्यूरो चीफ सुप्रीम न्यूज

जिला आबकारी अधिकारी, गौतमबुद्धनगर सुबोध कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बाॅण्ड अनुज्ञापन एवं बी.आई.ओ.अनुज्ञापन प्रतिनिधियों की बैठक आहूत की गई है, जिसमें आबकारी अधिकारी ने पोर्टल से सम्बन्धित या अन्य किसी समस्या के सम्बन्ध में तत्काल अपने प्रभारी निरीेक्षक अथवा खुद को सुचित करने कहते हुए निम्न निर्देश दिये।

1. आगामी त्यौहारों एवं उच्च मांग के सीजन के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश में पंजीकृत विभिन्न लोकप्रिय ब्राण्डों की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

2. थोक अनुज्ञापनों, बार एवं प्रीमियम रिटेल वेण्ड पर नियमों का पालन करते हुए शीघ्रातिशीघ्र निकासी का प्रयास करें, जिससे कि मांग के अनुरूप स्टाॅक फुटकर अनुज्ञापनों पर उपलब्ध हो सके।

3. सभी अनुज्ञापी अपने अनुज्ञापनों पर पंजीकृत ब्राण्डों का पर्याप्त स्टाॅक सुनिश्चित करें।

4. बार कोड और क्यू0आर0कोड सम्बन्धी नियमों का कड़ाई से अनुपालन करें।

5. कस्टम बाॅण्ड से प्रदेश के बाहर निकासी की अनुमति तभी दी जायेगी, जब ब्राण्ड्स की उत्तर प्रदेश में निकासी हेतु पर्याप्त उपलब्धता रहेगी।

6. पोर्टल से सम्बन्धित या अन्य किसी समस्या के सम्बन्ध में आप तत्काल अपने प्रभारी निरीेक्षक अथवा मुझे सुचित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close