आबकारी विभागगौतमबुद्धनगर
स्थानीय पुलिस को नही लगी भनक आबकारी विभाग टीम ने शातिर शराब तस्कर किया गिरफ्तार
सुप्रीम न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट।
के
अट्टा में अवैध रूप से बिक रही शराब की स्थानीय पुलिस को नहीं लगी भनक, आबकारी विभाग ने कर दी बडी कार्यवाही
नोएडा के अट्टा में खुलेआम अवैध शराब की विक्री करने वाले शातिर युवक सुन्दर अवाना को आबकारी विभाग के तेजतर्रार इंस्पेक्टर गौरव चंद्र ने अवैध शराब के साथ दबोचा।
नोएडा। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन एवं आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में चल रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 07 /08/2023 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 गौरव चंद्र द्वारा नोएडा थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 27 नोएडा के ग्राम अट्टा में दबिश देकर शातिर युवक दिनेश अवाना पुत्र भगवंत अवाना के पास से 38 पौवा रॉयल स्टेग ब्रांड के विदेशी शराब फॉर सेल इन देलही ओनली व 60 केन किंगफिशर ब्रांड के बीयर के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
सवाल यह उठता है कि स्थानीय पुलिस को अवैध शराब की विक्री करने वाले युवक की भनक आखिरकार कैसे नहीं लगी?