आबकारी विभागमिशन सुप्रीम

आबकारी अधिकारी गौतमबुद्धनगर श्री सुबोध कुमार ने किया आग्रह स्वीकार मिलकर चलाया जाएगा शराब उपभोक्ताओं की जागरूकता के लिए अभियान

भ्रष्टाचार और गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ मुहिम की शुरुआत आबकारी विभाग के साथ

गौतमबुद्धनगर। सरकारी शराब के ठेकों पर ओवर रेटिंग और दूसरे राज्यों से जिले में लाकर बेची जाने वाली शराब की अवैध बिक्री को रोकने के लिए सीधे शराब व बियर के खरीददारों/उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए आबकारी विभाग और जिले के जागरूक नागरिकों द्वारा एक अभियान चलाया जाएगा।

शराब एवं बियर के खरीददारों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के इस अभियान के लिए जिला आबकारी अधिकारी श्री सुबोध कुमार व उनकी टीम के श्री चंद्रशेखर, श्री रवि जसवाल, श्रीमति शिखा ठाकुर आदि के साथ श्री संजय भाटी व श्री सत्य प्रकाश शर्मा द्वारा वार्तालाप कर संयुक्त रूप से योजना बनाई गई है।

लंबे समय से सूचना अधिकार अधिनियम, भ्रष्टाचार, कानूनों व जनहितैषी पत्रकारिता के लिए काम करने वाले श्री संजय भाटी द्वारा इस अभियान को भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम का हिस्सा बताते हुए जानकारी दी गई कि यह जागरूकता अभियान लम्बे समय तक चलता रहेगा इसमें जिले भर के भ्रष्टाचार विरोधी विचारधारा और दूसरे तरह के जन-जागरुकता अभियान चलाने वाले समाजसेवियों को हम अपने साथ जोड़ कर एक बड़ा अभियान चलेंगे। हम लोगों ने पूरा मास्टर प्लान तैयार कर रखा है। फिलहाल हमारे अभियान में आबकारी विभाग शामिल हुआ है, यह तो शुरुआत है। इसके बाद हम दूसरे विभागों के अधिकारियों को जनता के साथ खड़ा करने का काम करेंगे।

सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि शराब के मामले में कोई भी जागरूकता अभियान चलाया जाना अपने आप में एक विशेष और जिम्मेदारी भरा कार्य होने के साथ-साथ संवेदनशील मामला भी है इसलिेए हमारे द्वारा अभी अपनी टीम और दूसरे सहयोगी संगठनों के नाम सामने नही रखें गए हैं। हमारे इस अभियान में जिले भर में अलग अलग क्षेत्रों में नए व पुराने समाजसेवियों की टीम होगी। यह अभियान केवल आबकारी विभाग और शराब के उपभोक्ताओं तक सीमित नही रहेगा। बल्कि यह अभियान दूसरे विभागों की नींद खोलने का काम करेगा।

शराब सेहत के लिए हानिकारक है, किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की हिदायत देते हुए हम सरकारी ठेकों से संबंधित शराब व बियर के उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना चाहते हैं, गली मोहल्ले में मिलने वाली शराब और बियर आपके लिए जान लेवा हो सकती है। प्रदेश सरकार के राजस्व पर ध्यान रखते हुए दूसरे राज्यों से लाकर बेची जाने वाली शराब व बियर की खरीददारी न करें ~ संजय भाटी 9811291332 WhatsApp no 7835991332

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close