मिशन सुप्रीमसेवा करो!
आप भी बन सकते हैं “सुप्रीम न्यूज नेटवर्क” द्वारा गांवों/कस्बों में जन सरोकार और समाज सेवा से जुड़े लोगों के साथ मिलकर काम करने की मुहिम का हिस्सा
सुप्रीम न्यूज नेटवर्क” की ओर से विशेष सूचना
सुप्रीम न्यूज नेटवर्क के संपादक “श्री संजय भाटी” द्वारा हाल ही में “मिशन सुप्रीम” चलाएं जाने की घोषणा की गई थी। इस मिशन का उद्देश्य समाज में काम करने वाले लोगों को साथ लेकर जन समस्यायों का निपटारा करना है। उनके द्वारा इस मिशन के तहत अपने जिले के सभी कस्बों और गांवों में मिशन सुप्रीम के लिए टीम गठित की जा रही हैं। बहुत से गांवों और कस्बों में सुप्रीम न्यूज नेटवर्क की ओर से टीम गठित कर दी गयी हैं।
मिशन सुप्रीम मतलब समाज के लिए काम
यदि आप सामाजिक कार्यकर्ता हैं या फिर समाज के लिए काम करना चाहते हैं तो “श्री संजय भाटी” की मुहिम का हिस्सा आप भी हो सकते हैं। दरअसल “सुप्रीम न्यूज नेटवर्क” की इस मुहिम का हिस्सा बन कर आप भी अपने समाज के लिए काम सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ भी खर्च नही करना। बस सामाजिक कार्य करने हैं।
इस मिशन के तहत जन सामान्य को कानूनी जानकारियां देने के साथ-साथ सभी जाति-धर्मों के मानने वालों को आपसी सहयोग और एकता बनाए रखने की प्रेरणा दी जाती है। इस मिशन का सबसे बड़ा व मुख्य उद्देश्य जन सरोकारों से जुड़े लोगों को आगे बढ़ाते हुए समाज के लिए काम करना है। सरकारी मशीनरी में व्याप्त भ्रष्टाचार और तानाशाही पहले से ही “सुप्रीम न्यूज नेटवर्क” मुद्दे रहे हैं।
सुप्रीम न्यूज नेटवर्क के इस मिशन से जुड़ने के लिए 7835991332 के जरिए WhatsApp और 9811291332 चर्चा कर सकते हैं।
हमारे ट्विटर पर भी हम से जुड़ सकते हैं
नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर कर ले गए युवक की पूरी डीटेल देने के बाद भी नामजद आरोपी दादरी पुलिस की पकड़ से बाहर
नाबालिग के मामले में पुलिस ने FIR में पॉक्सो एक्ट नही लगाया
श्रीमान @Uppolice @dgpup @noidapolice @DCPGreaterNoida @CP_Noida बरामदगी सुनिश्चित करने की कृपा करें pic.twitter.com/y6GWbdenMw
— उत्तर प्रदेश पुलिस-प्रशासन में सुधार के लिए जनमंच। (@forpolicereform) May 26, 2023
दूसरा ट्विटर अकाउंट
मैं भारत का नागरिक हूं इसलिए एक नागरिक होने के नाते संविधानिक रुप से जो अधिकार हैं, मैं उन्हीं अधिकारों के आधार पर अपने विचार व्यक्त करता हूं, इसके लिए पत्रकार होने की कोई आवश्यकता नही है ~ संजय भाटी (भारतीय नागरिक)
— संजय भाटी (कैलाशपुर/देवला) (एक भारतीय नागरिक) (@SupremeNewsG) June 1, 2023