पत्रकारिता से धंधा नहीसेवा करो!

सुप्रीम न्यूज नेटवर्क के ‘सतेंद्र शर्मा’ ने चरथावल पुलिस की मदद से लुधियाना की मुस्लिम बेटी ‘फरहत’ को उसके मायके भिजवाया

मुस्लिम बेटी 'फरहत' की मदद की जिम्मेदारी 'सतेंद्र शर्मा जी' ने निभाई ! हम फिर जुटे हैं, अगले मिशन में देखते रहिए 'सुप्रीम न्यूज के फरिश्ते" अगला फर्ज कहां निभायेंगे? ~ संजय भाटी

हमारी टीम के पास हर रोज जनसरोकार से जुड़े मुद्दें होते हैं। जिन पर काम करने के लिए पहले ही तैयारी कर ली जाती है। जो जिम्मेदारी लेता है या फिर जिसे जिम्मेदारी दी जाती है, उसे निभानी पड़ती है। पूरे मामले को पुलिस के संज्ञान में डाल कर यदि मदद की जरूरत होती है तो पुलिस को साथ लेकर आगे बढ़ते हैं। ~ संजय भाटी 

मुस्लिम बेटी ‘फरहत’ की मदद की जिम्मेदारी ‘शर्मा जी’ ने निभाई 

सुप्रीम न्यूज। लुधियाना पंजाब की मुस्लिम परिवार की बेटी ‘फरहत’ की ससुराल मुजफ्फरनगर के चरथावल में है। जहां उसे पति और ससुराल जनों के द्वारा कई दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा था। ससुराल जनों के द्वारा प्रताड़ित करने की सूचना फरद द्वारा कई दिनों पहले अपने पिता व भाई को फोन पर दी थी। लेकिन बाद में उसका फोन छीन लिया था जिसके कारण ‘फरहत’ के परिजनों को फरद की सलामती की सूचना तक नही मिल पा रही थी।

पिता व भाई द्वारा यदि ‘फरहत’ की ससुराल में फोन करके ‘फरहत’ के बारे में जानकारी की कोशिश की गई तो फोन पर तरह-तरह से धमकियां दी जाती। जिससे ‘फरहत’ के परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका से घबराकर “सुप्रीम न्यूज नेटवर्क” को मदद की उम्मीद से वार्ता की।

दूसरी ओर ‘फरहत’ के पिता और भाई ‘फरहत’ की ससुराल में जाने से फोन पर दी जा रही धमकियों से उन्हें यह भी डर था कि कहीं बेटी के ससुराल वाले उन्हें व उनके बेटे को स्थानीय पुलिस से मिली भगत कर फर्जी मुकदमों में न फंसाया दें।

जिसके चलते उन्होंने पंजाब लुधियाना के कुछ मित्रों के माध्यम से हमारी टीम से संपर्क किया। जिस पर श्री सतेंद्र शर्मा को मुस्लिम समुदाय की बेटी ‘फरहत’ व उसके परिजनों की मदद के लिए मुजफ्फरनगर भेजा गया।

सुप्रीम न्यूज नेटवर्क के “श्री सतेंद्र शर्मा” द्वारा मौके पर पहुंच कर ‘फरहत’ को पुलिस की मदद से उसके भाई और पिता के साथ लुधियाना के लिए रवाना करा दिया है। इस पूरे मामले पर “श्री संजय भाटी” लगातार “श्री सतेंद्र शर्मा” के सम्पर्क में बने रहे साथ ही जब तक ‘फरहत’ को परिजनों के साथ लुधियाना के लिए रवाना किया गया तब तक पूरे मामले पर अन्य साथियों ने भी नजर बनाए रखी।  

👉आपको हमारे काम से खुशी मिलती है तो ट्विटर पर शेयर और लाइक अवश्य करें 👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close