पत्रकारिता से धंधा नहीसेवा करो!
सुप्रीम न्यूज नेटवर्क में हम त्योहार के नाम पर किसी भी तरह के शुभकामना संदेशों के विज्ञापन प्रकाशित नही करते हैं ~ संजय भाटी
हमारे अपने मानक हैं, हम पैसे के लिए न तो सरकारी विज्ञापनों की लालसा रखते हैं, दूसरे हम विज्ञापन के नाम पर पैसा लेकर किसी को भी वरिष्ठ समाजसेवी, वरिष्ठ नेता आदि की उपमा देकर समाज को गुमराह करने का धंधा नही करते या यूं कहें कि सुप्रीम न्यूज नेटवर्क द्वारा चंद पैसे के लालच में सफेदपोश लोगों को समाज में स्थापित करने का काम नही किया जाता।

विशेष संदेश
गौतमबुद्धनगर। सुप्रीम न्यूज नेटवर्क के किसी भी मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे वेबसाइट, युटयुब चैनल व सुप्रीम न्यूज दैनिक, साप्ताहिक, मासिक हिंदी समाचार पत्रों में हम त्योहार के नाम पर किसी भी तरह शुभकामना संदेशों के विज्ञापन प्रकाशित नही करते हैं।
जैसे दीपावली, गोवर्धन, भैय्या दूज, बड़ा दिन, छोटा दिन, नव वर्ष, गणतंत्रता दिवस, स्वतंत्रता दिवस आदि के नाम पर शुभकामना संदेश प्रकाशित करने के नाम पर चलने वाले धंधे से हम किसी भी तरह सहमत नही हैं। क्योंकि इस तरह के विज्ञापन पत्रकारिता के वास्तविक उद्देश्य को समाप्त कर देते हैं। ये विज्ञापन पत्रकारिता की निष्पक्षता को खत्म कर देते हैं।
हमारे अपने मानक हैं, हम पैसे के लिए न तो सरकारी विज्ञापनों की लालसा रखते हैं, दूसरे हम विज्ञापन के नाम पर पैसा लेकर किसी को भी वरिष्ठ समाजसेवी, वरिष्ठ नेता आदि की उपमा देकर समाज को गुमराह करने का धंधा नही करते या यूं कहें कि सुप्रीम न्यूज नेटवर्क द्वारा चंद पैसे के लालच में सफेदपोश लोगों को समाज में स्थापित करने का काम नही किया जाता।
जो लोग वास्तव में वरिष्ठ नेता या समाज सेवी हैं। वे अपने आचरण से समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त करते हैं। अतः हम वास्तविकता में समाजिक कार्यों से जुड़े कार्यकर्ताओं को पत्रकारों व मीडिया में शुभकामना संदेश देने के बजाए खुद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों से शुभकामना संदेश देने की सलाह देते हैं। क्योंकि इस तरह के विज्ञापनों के लालच में पेट-पालू पत्रकारों द्वारा अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को सम्मानित बना कर समाज को गुमराह करने का चलन जोरों पर है।
अतः सभी पाठकों और दर्शकों को हम स्पष्ट जानकारी दे रहे हैं कि हमारे किसी भी मीडिया संस्थान में शुभकामनाएं संदेश आदि के नाम पर कोई भी व्यक्ति आपसे पैसे की मांग करता है तो तुरंत मेरे मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर सूचना दें।
संजय भाटी 9811291332