पत्रकारिता से धंधा नहीसेवा करो!
सेल्समैन की कम सेलरी को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है, ओवर रेटिंग कराकर उगाही करने वाले अच्छी तरह समझ लें बहाने बाजी नही चलने दूंगा ~ संजय भाटी
अपनी तो घास फूंस की झोपड़ी है, अखबारों पर हो रहे खर्च के हिसाब भी मांगेंगी जनता, बस कुछ इंतजार करो ~ संजय भाटी
ब्यूरो रिपोर्ट
सूरजपुर। गौतमबुद्धनगर शराब के ठेकों पर ओवर रेटिंग कराने वाले पत्रकारों द्वारा हमारे ओवर रेटिंग को लेकर जन जागरूकता अभियान चलायें जाने पर सेल्समैनों की कम सेलरी की बात कह कर ओवर रेटिंग को जायज ठहराते हुए अपने ट्विटर अकाउंटों चिल्लम-चिल्ला मचानी शुरू कर दी है।
आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर चलाए जा रहे समाज सेवी संजय भाटी के अभियान के चलते बौखलाए कुछ बड़े उगाही खोरों ने तो अपने अखबारों में भी सेल्समैनों की कम सेलरी का हवाला देकर ओवर रेटिंग को जायज ठहराने के लिए दम लगाना शुरू कर दिया है।
ट्विटर पर जारी वीडियों के लिंक को क्लिक करके देखिए 👇जनता को जागरूक किया जा रहा है👇
यह नोएडा का कौन सा गांव है?@_aakash_g_ @Aajka_mudda @AMKB678 @AjaiBhadauriya @asiamanchnews @abhinavtiwari98 @anjali25664 @brijmohan1950 @dmgbnagar @Dkumarchandel @MANISHK50911942 आपको बता दें कि यह नोएडा के प्रसिद्ध गांवों से एक है pic.twitter.com/dsQ5HRmDHD
— उत्तर प्रदेश पुलिस-प्रशासन में सुधार के लिए जनमंच। (@forpolicereform) August 2, 2023
मामले की गंभीरता को देखते हुए समाजसेवी संजय भाटी ने सरकारी शराब व बीयर के ठेकों के सेल्समैनों की कम सेलरी को लेकर उच्च स्तरीय समिति से जांच कराए जाने की मांग करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मा. योगी आदित्यनाथ, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश, पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर, जिला अधिकारी गौतमबुद्धनगर, जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्धनगर व अन्य को मामले की जांच के लिए लिखा है।