दादरीमिशन सुप्रीम
असल काम करने वालों को ध्यान से देखें और उनका मनोबल बढ़ाएं ~ संजय भाटी
आपको जानकरी दे दें कि पिछले पांच दिनों से मोहल्ला गौतमपुरी में तारों में गड़बड़ी के कारण बिजली गुल है। गौतमपुरी दादरी के लोग बिजली विभाग के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के कान में जूं तक नही रेंग रही है। दूसरी ओर वार्ड नंबर 7 का ट्रांसफर बदलवाने में 10 घंटे से भी कम समय लगा। जो अपने आप में किसी चमत्कार से कम नही है। वार्ड नं 7 में दो दिन पहले तार टूटने की शिकायत पर तार जोड़ने का काम हुआ। बाद में ट्रांसफार्मर भी बदला गया।
सुप्रीम न्यूज/ब्यूरो रिपोर्ट दादरी
दो दिन के संघर्ष के बाद सोमवार को देर रात 10:30 बजे दादरी वार्ड नं 7 की जनता को बिजली की परेशानी से निजात मिल गई लेकिन असल काम करने वालों को ध्यान से देखें और उनका मनोबल बढ़ाएं। तथाकथित धनाढ्य वर्ग के नेताओं और तथाकथित समाजसेवियों अपने फोटो खींचवाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर वायरल करके वह मुंह लगे पत्रकारों से खबरें प्रकाशित करा कर आपको गुमराह करते हैं जिससे समाज के लिए काम करने वाले लोगों का धीरे-धीरे मनोबल टूटने लगता है।
आपको बता दें कि पुराने ट्रांसफार्मर को बदल कर नया ट्रांसफार्मर लेने के लिए छः सदस्यों की टीम गाजियाबाद गई थी। जिसमें इल्यास खा उर्फ मामा, सूफी अब्दुल्ला, इदरिश् सैफी, मास्टर हसमुद्दीन, अनीस कुरेशी, नासिर अब्बासी शामिल हैं। जैसे ये लोग गाजियाबाद से ट्रांसफार्मर लेकर दादरी पहुंचने के बाद देर रात समय 10:30 बजे तक विद्युत विभाग दादरी की टीम द्वारा ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य करके बिजली सप्लाई चालू कर दी जाएगी।
ट्रांसफार्मर बदले जाने पर बिजली की सप्लाई चालू होने की उम्मीद से मोहल्ले वासियों ने राहत की सांस ली। सभी के चेहरे खिल उठे। दो दिन से गर्म और पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों ने सुप्रीम सेवा प्रतिनिधि रिजवान खान, सुप्रीम न्यूज के संपादक श्री संजय भाटी, इल्यास खा उर्फ मामा, सूफी अब्दुल्ला, इदरिश् सैफी, मास्टर हसमुद्दीन, अनीस कुरेशी, नासिर अब्बासी का दिल से शुक्रिया अदा किया।
आप हमारे ट्विटर पर भी हम से जुड़ सकते हैं। हम जनसरोकार के मुद्दों पर हमेशा आपके साथ रहते हैं ~ संजय भाटी
असल काम करने वालों को ध्यान से देखें और उनका मनोबल बढ़ाएं ~ संजय भाटी
— दैनिक सुप्रीम न्यूज (@SupremeNewsG) May 23, 2023
पूरे मामले में एक नजारा और देखने को मिला। फोटो वायरल गैंग देर रात फोटो खींचवाने पहुंचे।
मोहल्ले की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए कुछ लोग दो दिन से लगातार भाग-दौड में शामिल हो कर संघर्ष कर रहे थे। जिनके द्वारा पूरे मोहल्ले वासियों के घरों में जाकर बिजली बिल आदि लेकर शिकायत दर्ज की गई और चार चक्कर बिजली विभाग के स्थानीय कार्यालय के लगाएं। जिसके फलस्वरूप देर रात मोहल्ले वासियों को बिजली की समस्या से निजात मिली। मोहल्ले वासियों ने इस पूरी प्रक्रिया में शामिल समाजसेवियों को करीब से देखा। लेकिन जैसे ही देर रात गाजियाबाद से ट्रांसफार्मर लेकर इल्यास खा उर्फ मामा, सूफी अब्दुल्ला, इदरिश् सैफी, मास्टर हसमुद्दीन, अनीस कुरेशी, नासिर अब्बासी और दादरी बिजली विभाग की टीम मोहल्ले में पहुंचे और ट्रांसफार्मर बदलने का काम शुरू हुआ।
तो दूसरी ओर से पूरे काम का श्रेय लेने के लिए ऐसे तथाकथित नेता और तथाकथित समाजसेवी अपने चहेतों के साथ फोटो खींचवाने के लिए ट्रांसफार्मर के पास पहुंच कर फोटो खींचवा कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर वायरल करने में जुट गए। जिसको लेकर मोहल्ले वासियों में नाराजगी जताई।
दरअसल कुछ लोग ट्रांसफार्मर बदलवाने और मोहल्ले की बिजली चालू करवाने में दो दिन से कहीं भी किसी रोल में नही थे। बल्कि ये लोग अपने ऑफिसों/दुकानों/व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में अपने निजी कामों को करते हुए ट्रांसफार्मर बदले जाने का इंतजार कर रहे थे। ताकि जिस समय ट्रांसफार्मर बदला जाएं उस समय फोटो खींचवा कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर वायरल कर जनता को भ्रमाया जा सकें।
आपको बता दें कि ऐसे तथाकथित नेताओं और तथाकथित समाजसेवियों के हजार-पांच सौ रुपए गैंग वाले पत्रकारों से भी अच्छी सांठगांठ होती है। जिनसे ये अपने फोटो व वीडियो बनवाकर खबरें प्रकाशित करा कर वाह-वाही लूटने से लेकर आम नागरिकों को गुमराह करने का कोई भी मौका नही छोड़ते।
एक नजर पूरे मामले पर
दादरी। शनिवार सुबह 2:30 के लगभग दादरी के वार्ड नंबर 7 की तार टूटने के कारण विद्युत आपूर्ति बंद हो गई थी। जिसके बाद मोहल्ले वासियों ने बिजली विभाग में इसकी शिकायत दर्ज कराई। लेकिन मोहल्ले वासियों से विद्युत विभाग कर्मचारियों ने मामले में आनाकानी की। जिसके बाद मोहल्ले वासियों ने इस मामले की सूचना सुप्रीम न्यूज नेटवर्क के सुप्रीम सेवा प्रतिनिधि रिजवान खान से संपर्क किया। रिजवान खान ने सुप्रीम न्यूज नेटवर्क के संपादक श्री संजय भाटी को पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके उपरांत श्री संजय भाटी द्वारा पश्चिमांचल विद्युत विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। अधिकारियों द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत मोहल्ले की विद्युत आपूर्ति को संचालित करने के आदेश दिए।
उच्च अधिकारियों के बाद दादरी विद्यत विभाग ने दिनांक 22/05/23 को टूटे हुए तारों को रिपेयर कर दिया गया। लेकिन बिजली चालू होने के पांच दस मिनट बाद ही ट्रांसफार्मर में एक बड़ा धमाका हुआ। जिससे मोहल्ले की बिजली फिर से चली गई।
इस पर विद्युत विभाग दादरी ने बताया कि ट्रांसफार्मर पूरी तरह से खराब हो गया है। ट्रांसफार्मर बदलने के बाद ही मोहल्ले में बिजली आपूर्ति चालू हो पाएंगी। जब यह सूचना मोहल्ले के जिम्मेदार लोगों द्वारा इल्यास खा उर्फ मामा, रिजवान खान, सूफी अब्दुल्ला, इदरिश् सैफी, बबलू भाई, अलीम सैफी आदि अन्य मोहल्ले वासियों ने श्री संजय भाटी को मौके पर बुला लिया।
इसके बाद सभी ने साथ मिलकर ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए पूरी मस्क़त की। जिसके चलते विद्युत विभाग दादरी द्वारा ट्रांसफार्मर बदलवाने की संस्तुति कर दी। विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर पूराने ट्रांसफार्मर को उतरवाया गया और नया ट्रांसफार्मर लेने के लिए गाजियाबाद रवाना हो गए। आज देर रात तक मोहल्ले में बिजली चालू हो जाएगी।
आपको बता दें कि पुराने ट्रांसफार्मर को बदल कर नया ट्रांसफार्मर लेने के लिए छः सदस्यों की टीम गाजियाबाद गई जिसमें इल्यास खा उर्फ मामा, सूफी अब्दुल्ला, इदरिश् सैफी, मास्टर हसमुद्दीन, अनीस कुरेशी, नासिर अब्बासी शामिल हैं।
“सुप्रीम न्यूज नेटवर्क” की ओर से विशेष सूचना
सुप्रीम न्यूज नेटवर्क के संपादक “श्री संजय भाटी” द्वारा हाल ही में “मिशन सुप्रीम” चलाएं जाने की घोषणा की गई थी। इस मिशन का उद्देश्य समाज में काम करने वाले लोगों को साथ लेकर जन समस्यायों का निपटारा करना है। उनके द्वारा इस मिशन के तहत अपने जिले के सभी कस्बों और गांवों में मिशन सुप्रीम की टीम गठित कर दी गयीं हैं। इस मिशन के तहत जन सामान्य को कानूनी जानकारियां देने के साथ-साथ सभी जाति-धर्मों के मानने वालों को आपसी सहयोग और एकता बनाए रखने की प्रेरणा दी जाती है। इस मिशन का सबसे बड़ा व मुख्य उद्देश्य जन सरोकारों से जुड़े लोगों को आगे बढ़ाते हुए समाज के लिए काम करना है।