गौतमबुद्धनगरदादरी
जिला औषधि निरीक्षक के द्वारा दादरी स्तिथि नवीन हॉस्पिटल में ब्लड बैंक का निरीक्षण
सुप्रीम न्यूज 29/10/2022
जनपद में मानकों के अनुरूप ब्लड उपलब्ध हो सके इस उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जनपद के जिला औषधि निरीक्षक के द्वारा आज दादरी स्तिथि नवीन हॉस्पिटल में ब्लड बैंक का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एल वाई के निर्देशों के क्रम में जनपद में ब्लड और ब्लड component की गुणवक्ता एवं पर्याप्त मात्रा की जांच के क्रम में औषधि निरीक्षक गौतम बुद्ध नगर द्वारा आज दादरी स्तिथि नवीन हॉस्पिटल में ब्लड बैंक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ब्लड बैंक के उपकरण, ब्लड स्टोरेज रख रखाव एवं संबंधित अभिलेखों की जांच की गई। मौके पर ही रेफ्रिजरेटर में भंडारित तीन ब्लड यूनिट का वजन और हीमोग्लोबिन की जांच करायी गयी, जोकि मानकों के अनुसार पायी गयी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइंस के पालन करने के लिए ब्लड बैंक को नवीन स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग procedure को फालो करने के लिए निर्देशित किया गया है।
इस मौके पर उपस्थित ब्लड बैंक इनचार्ज डॉक्टर कश्मीर अली द्वारा भी बताया गया है कि ब्लड सेंटर द्वारा वर्ष 2021 से अब तक कुल 2075 voluntary donations की गई हैं। औषधि निरीक्षक द्वारा ब्लड बैंक को डेंगू जैसी बीमारी में कारगर प्लेटलेट्स apheresis की मशीन लेने के लिए प्रेरित किया गया ताकि जनवाद वासियों को डेंगू जैसी बीमारी में पर्याप्त प्लेटलेट्स मिल सके। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आगे भी इसी प्रकार की कार्यवाही जनपद में सुनिश्चित की जाएगी ताकि सभी को मानकों के अनुरूप ब्लड उपलब्ध हो सके।
_____________________________
जनता जान ले देश भर की मीडिया मैनेजमेंट का गढ़ गौतमबुद्धनगर
जिले में वर्तमान में दो प्रेस क्लब एक जेवर में भी माना चाहिए
यमुना प्राधिकरण और एयरपोर्ट के चलते माल जेवर में भी बहुत है – संजय भाटी
https://t.co/Y3RxVsqY9f— दैनिक सुप्रीम न्यूज (@SupremeNewsG) October 29, 2022