सुप्रीम न्यूज/बांदा/इकबाल खान की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आते हैं परिवहन व्यवस्था पर निरंतर सुधार करने की बात कही जा रही है लेकिन राज्य परिवहन के ड्राइवरों और कंडक्टरों से बात की जाए तो कहते हैं कि जब से योगी सरकार आई है न डीजल की व्यवस्था है ना गाड़ियों का सामान आता है जिससे की रिपेयरिंग हो सके राज्य परिवहन समाप्ति की ओर जा रही है। सूत्रों की माने तो राज्य परिवहन को समाप्त करने का प्रयास हो रहा है।
जब प्राइवेट गाड़ियों का राज होगा तो सवारी भी ओवरलोड होंगी। ड्राइवर भी नशे में होगे अराजकता का बोलबाला होगा। यात्रा करने वालों की जान को खतरा हमेशा बरकरार रहेगा। धीरे-धीरे लोग समझने लगे हैं कि सरकार को सिर्फ मीडिया मैनेजमेंट करती है।
आम जनता की जान की परवाह सरकार को बिल्कुल भी नही है। सरकार केवल अखबारों के मुख्य पृष्ठों पर अपने विज्ञापनों के रंगों पर ध्यान रखती है
लोगों से बात करने पर आम लोगों का कहना है कि रामराज की लूट है लूट सके तो लूट। सभी लोग जानते हैं कि कहीं ना कहीं सारे वादे सिर्फ कागजों पर ही सीमित रह गए
जिसके कारण लगातार प्राइवेट बस संचालक के हौसले बुलंद सीमा से ज्यादा सवारी भरकर सड़कों पर फर्राटा भरते हुए नजर आते हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की कार्यवाही नही की जाती है
आखिर हादसे में शिकार हुए उन घायलों का जिम्मेदार कौन है? आखिर उस मासूम का जिम्मेदार कौन है? जो हादसों में अपने मां-बाप तक को खो देते है।
अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र धड़ल्ले से झूठ बोलते हुए
बांदा बस दुर्घटना में बस में सवार सवारियों की संख्या में इतना बड़ा अंतर क्यों बताया जा रहा है?
56 सवारी होने के दावे के सामने पुलिस अधीक्षक 25 सवारी होने की बात कह रहे हैं
देख लिजिए पुलिस अधीक्षक अपने विभाग के भ्रष्टाचार और गैरकानूनी गतिविधियों पर पर्दा डालते हुए pic.twitter.com/ufOhnwf3Af
— दैनिक सुप्रीम न्यूज (@SupremeNewsG) October 30, 2022
हम बात कर रहे हैं बांदा जनपद की जहां देर शाम एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई जानकारी के मुताबिक ड्राइवर नशे में था जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई लेकिन वही यात्रियों से जानकारी करने पर पता चला ड्राइवर शराब के नशे में था और बस में 56 से ज्यादा सवारियां यात्रा कर रही थी क्षमता से ज्यादा सवारी सवार होने के कारण बस पलटी लेकिन वही जब पूरे मामले की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र से की गई तो उन्होंने बताया बस में 25 यात्री सवार थे जिसमें से 13 लोग घायल हैं सभी को सीएससी अतर्रा मैं भर्ती कराया गया है सभी का उपचार जारी है लेकिन सवार यात्रियों के मुताबिक बस में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हैं जिसमें से कई गंभीर रूप से घायल हैं और कईयों को बांधा ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया आखिरी हादसे का जिम्मेदार कौन है आखिर वक्त रहते ओवरलोड सवारियों पर क्यों नहीं नियंत्रण लगाया गया आखिर क्या कर रहा था जिला प्रशासन क्या जिला प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है अगर लापरवाही का नतीजा नहीं है तो अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बस में सवार 56 यात्रियों से ज्यादा के बावजूद 25 यात्री क्यों बताया जा रहा है कहीं ना कहीं अपर पुलिस अधीक्षक के बयान और उस यात्री के बयान पर एक सवालिया निशान खड़ा होता है जब पास में 56 थे तो 25 क्यों बताएंगे आखिर क्या पुलिस प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने चाहता यदि नहीं तो पुलिस प्रशासन द्वारा वास्तविकता को क्यों नहीं दर्शाया गया आखिर घायलों को जिम्मेदार कौन है।
बांदा बस हादसे के मुख्य कारण
अधिकारी कुछ भी कहें । योगी कुछ भी संदेश जारी करें लेकिन हादसे का मुख्य कारण क्षतिग्रस्त व गड्ढेयुक्त, बैगर पिचिंग वाली सड़कों पर ओवर लोडिंग सवारियों को लेकर तेज रफ्तार होना व चालक का शराब के नशे में होना बताया जा रहा है। जिसके प्राइवेट बस रोड किनारे पानी भरी खंती में पलट गई। इस में यह जानना भी बहुत जरूरी है कि बस मालिक कौन है। वह किस पार्टी से जुड़ा हुआ है। क्योंकि बस का नियम विरुद्ध ओवर लोडिंग होना भी इस बात का सूचक है कि कहीं ना कहीं राजनीतिक संरक्षण भी मिला होता है। पुलिस का भ्रष्टाचार यानी मंथली और इस सबसे बड़ा कारण देश का भ्रष्टाचार में शामिल पत्रकार और बिकाऊ मीडिया संस्थान भी देश के सर्वनाश के जिम्मेदार हैं।
https://twitter.com/SupremeNewsG/status/1586552309127217153?t=_-dwQgfOrEZKN6RGsSf1Vw&s=19
हमेशा की तरह योगी बिकाऊ मीडिया के सहारे नियमों और कानूनों का पाठ्यक्रम चालू कर देंगे
क्या कानूनों का पालन कराने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होगी?
अब यह देखने लायक होगा उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ इस मामले में क्या संज्ञान लेते हुए क्या बोलते हैं? भ्रष्टाचार में अकंठ डूबे अधिकारियों पर किस तरह की कार्यवाही करते हैं? या फिर बीमा कंपनियों की तरह सिर्फ अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए परिवहन के नियमों और कानूनों का पाठ्यक्रम चालू करके बिकाऊ मीडिया का सहारा लेकर बड़े-बडे संदेश जारी कर देंगे। ओवर लोडिंग और शराब के नशे में ड्राइविंग करने वाले लोगों को रोकने और कारवाही करने की जिम्मेदारी रखने वाले परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों पर शिकंजा कसा जाएगा या फिर नही। यूं ही रोज मासूमों की जान जाती रहेगी और यूं ही राजनीतिक रोटियां सेकते रहेंगे।
उत्तर प्रदेश में सरकारी परिवहन विभाग की बसों की कमी के कारण जनता को आवागमन के लिए अच्छी व्यवस्था के न होने के चलते लोगों को मजबूर होकर टैक्टर ट्राली और निजी ट्रांसपोर्टरों की मनमानी का शिकार होते हैं।