गौतमबुद्धनगरदादरी
गुर्जर कालोनी दादरी के क्रिकेटर विनायक ठाकुर बने दिल्ली अंडर 16 टीम के कप्तान
सुप्रीम न्यूज/नोएडा।
नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में (22 से 25 नवम्बर 2022) चल रहे नेशनल क्रिकेट लीग लेवल 3 कैम्प में फाईनल में दिल्ली अंडर 16 की टीम ने उत्तर प्रदेश अंडर 16 टीम को हराया और दिल्ली अंडर 16 की टीम नेशनल क्रिकेट लीग लेवल 4 कैम्प पहुच गई है। जिसमें गुर्जर कालोनी दादरी के रहने वाले क्रिकेटर विनायक ठाकुर को दिल्ली अंडर 16 टीम का कप्तान बनाया गया। क्रिकेटर विनायक ठाकुर ने बताया कि वह सिद्धी विनायक पब्लिक स्कूल दादरी में पढते है व शिव क्रिकेट एकेडमी दादरी में क्रिकेट के गुण सिखते है।
नोएडा क्रिकेट स्टेडियम हुए नेशनल क्रिकेट लीग लेवल 3 नाकआउट मैचों में इनके द्वारा 05 विेकेट लिये गये। इन्होनें अपनी कप्तानी में दिल्ली अंडर 16 की टीम को पहली जीत दिनांक 22.11.2022 पंजाब टीम को हराकर प्राप्त की। जिसमें इन्होनें 02 विकेट लिए। दूसरा मैच दिनांक 24.11.2022 को हुआ जिसमें जम्मू कश्मीर की टीम को हराया जिसमें इन्होनें 01 विकेट लिया और उनकी टीम ने सेमीफाईल में प्रवेश किया।
सेमीफाईनल व फाईनल दिनांक 25.11.2022 को खेला गया जिसमें इन्होेंने 02 विकेट लिये। सेमीफाईनल विहार से हुआ और बिहार को हराकर इनकी दिल्ली अंडर 16 की टीम ने फाईनल में प्रवेश किया और फाईल मैच में इनकी टीम का मुकाबला उत्तर प्रदेश की टीम से हुआ और अपनी कप्तानी में इन्होनेे दिल्ली को एक शानदार जीत दिलाई और इनकी टीम नेशनल क्रिकेट लीग लेवल 4 कैम्प में पहुॅच गयी।