उत्तरप्रदेशनोएडा पुलिस
सदरपुर में कार ने मारी टक्कर तीन घायल
तेज रफ्तार कार ने लोगों में मारी जोरदार टक्कर
सुप्रीम न्यूज/राजा मौर्य/ ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस गरीबों का रोजगार हटाने में रही व्यस्त, तेज रफ्तार कार ने लोगों में मारी जोरदार टक्कर 02 मासूम बच्चों सहित उनकी मां भी घायल हो गई
पुलिस द्वारा कार व उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। तीनों घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नोएडा के थाना 39 क्षेत्र के सेक्टर 45 सदरपुर बीके ज्वेलर्स के सामने तेज रफ्तार कार ने सड़क पर आ जा रहे लोगों में जोरदार टक्कर मारी, अनियंत्रित कार की तेज गति होने की वजह से रेडी पटरी की दुकानों को तोड़ते हुए ईटों में जा टकराई, यह घटना शाम करीब 5:00 बजे की है
एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार सोम बाजार की तरफ से वीके ज्वेलर्स की तरफ आ रही थी स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी चालक युवक ने शराब का सेवन किया हुआ था इस वजह से गाड़ी अनियंत्रित हो गई, घटना में 2 बच्चों और उनकी मां के अलावा और कितने लोगों को क्षति पहुंची। उसकी जानकारी अभी नहीं हो पा रही है।
घटना से कुछ ही दूरी पर भारी पुलिस बल दूरदराज से आकर कई सालों से दैनिक सोम बाजार में दुकान लगाने वाले विक्रेताओं को अतिक्रमण के नाम पर हटाने में लगी थी उसी बीच घटना घटित हो गई, सूत्रों के द्वारा पता चला कि क्षेत्र 1 के सहायक पुलिस आयुक्त ने अपने निजी स्वार्थों के चलते सैकड़ों लोगों को अतिक्रमण का बहाना देकर कर दिया बेरोजगार, क्योंकि हाईटेक शहर नोएडा में विभिन्न जगहों पर सड़कों पर दैनिक तौर पर बाजार लग रहे हैं
लेकिन अधिकारियों को वहां पर अतिक्रमण नहीं दिखाई देता या फिर इसे यह मान सकते हैं कि जहां से अधिकारियों को मिठाई नहीं पहुंचती है वहां पर किसी भी तरीके से रोजगार कर रहे लोगों का व्यवसाय अतिक्रमण दिखाई दे जाता है