आबकारी विभागभ्रष्टाचार पर प्रहार
समाज सेवी संजय भाटी एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा शराब की ओवर रेटिंग पर गौतमबुद्धनगर में उपभोक्ता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा
सरकारी शराब व बियर के ठेकों पर होने वाली ओवर रेटिंग को लेकर गौतमबुद्धनगर में चलाएं जाने वाले उपभोक्ताओं जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए हम पत्रकारिता से जुड़े लोगों से भी सहयोग की अपेक्षा करते हैं ~ संजय भाटी
ब्यूरो रिपोर्ट
नोएडा। गौतमबुद्धनगर में सरकारी शराब एवं बियर के ठेकों पर चल रही अनियमितताओं और ओवर रेटिंग को लेकर एक अभियान चलाया जाएगा है। अभियान का नेतृत्व करने वाले समाजसेवी संजय भाटी ने बताया कि उनके द्वारा जिला आबकारी अधिकारी, जिला अधिकारी, पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर, आबकारी कमिश्नर मेरठ मंडल व मुख्यमंत्री उत्तर को अभियान में शामिल होकर सहयोग करने के लिए स्वयं मिलकर व रजिस्टर्ड डाक द्वारा पत्र दिए गये हैं ।
अभियान का आह्वान करने वाले समाजसेवी संजय भाटी ने बताया कि सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से आए दिन ओवर रेटिंग और ठेकों पर सेल्समैनों की अन्य प्रकार की शिकायतें देखने को मिलती हैं
जिसका मुख्य कारण शराब के उपभोक्ताओं में जागरुकता का आभाव होना है। संजय भाटी ने बताया कि हमारा उद्देश्य शराब और बियर के खरीददारों को जागरूक करना है।
शराब और बियर के उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होंगे तो सरकारी शराब के ठेकों को लेकर चली आ रही अनेकों समस्याएं स्वयं ही समाप्त हो जाएंगी।
अपने अधिकारों से अनजान, शर्म व संकोच होने के कारण ही शराब के खरीदारों के अधिकारों को पलीता लगाते हुए अवैध रूप से धन कमाने की समस्या सबके सामने है। संजय भाटी ने बताया कि शराब के उपभोक्ताओं को अधिकार के प्रति जागरूक करना हमारा उद्देश्य है। जिले में ओवर रेटिंग जैसी समस्याएं से निजात दिलाना है।
इस संबंध में पत्र लिख कर संजय भाटी ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से सहयोग मांगा गया है जिसमें मुख्य रूप से अभियान में पुलिस आयुक्त गौतम बुध नगर जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आबकारी आयुक्त मेरठ मंडल को भी पत्र भेजे गये हैं। आपको बता दें कि संजय भाटी के साथ इस अभियान जिला स्तर पर सत्यप्रकाश शर्मा के अलावा जिले भर के स्थानीय समाजसेवी शामिल होंगे।