आबकारी विभागगौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर में आबकारी अधिनियमों का उल्लंघन करने वालों और ट्विटर पर शिकायत कर डिलीट करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही – DEO, सुबोध कुमार
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिल्ली गौतम बुध नगर बॉर्डर पर आबकारी टीम द्वारा संदिग्ध वाहनों की गहनता से चेकिंग ब सभी शराब की दुकानों पर कराया जा रहा गोपनीय टेस्ट परचेज
आबकारी अधिनियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
ट्विटर पर शिकायत कर डिलीट करने वालों पर होगी बड़ी कार्रवाई
सुप्रीम न्यूज़ ब्यूरो,राजा मौर्य
गौतम बुध नगर। आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार ज़िलाधिकारी गौतमबुद्धनगर व पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन एवं ज़िला आबकारी श्री सुबोध कुमार के नेतृत्व में चलाया गया विशेष प्रवर्तन अभियान
1.आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 द्वारा अशोकनगर, कोंडली, झुंडपुरा, सेक्टर 14ए में दिल्ली गौतमबुद्धनगर बॉर्डर पर दिल्ली की तरफ से आने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई और आने जाने वाले लोगो को गैर प्रांत की शराब का परिवहन व विक्रय न करने हेतू जागरूक किया गया ।
2.आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 द्वारा सदरपुर नंबर 1, छलैरा सैक्टर 44, बख्तावरपुर रोड छलैरा, सदरपुर नम्बर 2 स्थित देशी, विदेशी, बीयर फुटकर दुकानों का निरीक्षण किया गया। दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराया गया। आबकारी टीम द्वारा विक्रेताओं को नियमानुसार दुकानों को संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया ।दुकानों पर POS मशीन, PAYTM , Google Pay से ही बिक्री हो इसको भी सुनिश्चित किया गया
3.आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 द्वारा शहबेरी, रोज़ा जलालपुर स्थित दुकानों की एवं कैनटीन की गहनता से चेकिंग की गयीं।सभी दुकानों पर नियमों को सुनिश्चित कराने के साथ ही दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज करवाया जा रहा हैं ।निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर विक्री न हो साथ ही pos मशीन एवं ऑनलाइन माध्यम से ही बिक्री हो इसको भीं सुनिश्चित किया जा रहाँ हैं।
4.आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6 द्वारा कासना, लुक्सर, घरभरा स्थित दुकानों की एवं कैनटीन की गहनता से चेकिंग की गयीं।सभी दुकानों पर नियमों को सुनिश्चित कराने के साथ ही दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज करवाया जा रहा हैं। निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री न हो साथ ही pos मशीन एवं ऑनलाइन माध्यम से ही बिक्री हो इसको भीं सुनिश्चित किया जा रहा हैं।
5.आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-7 की आबकारी एवं मेरठ प्रवर्तन की संयुक्त टीम द्वारा सिकंदराबाद टोल प्लाज़ा पर वाहनों की चेकिंग भी की गई। इसी के साथ-साथ फुटकर दुकानों और माँडल शाँप का निरीक्षण भी किया गया। दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराया गया। आबकारी टीम द्वारा विक्रेताओं को नियमानुसार दुकानों को संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा अगर किसी भी नागरिक को विभाग से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत है तो निश्चिन्त होकर शिकायत करें। विभाग द्वारा शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेकर जांच कर कार्रवाई की जाएगी और जो लोग ट्विटर व सोशल मीडिया पर अपनी शिकायत जो विभाग में करते हैं शिकायतकर्ता विभाग के ट्विटर हैंडल के इनबॉक्स में अपना नंबर साझा करें, शिकायतकर्ता की जानकारी गोपनी रखी जाएगी, शिकायतकर्ता का कांटेक्ट नंबर इसलिए लिया जाता है कि शिकायत को सुनिश्चित किया जा सके और सख्त कार्रवाई की जा सके, दूसरी तरफ जो लोग ट्विटर पर विभाग से संबंधित शिकायत करके कुछ पल भर में ही डिलीट कर लेते हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होगी क्योंकि शिकायत डिलीट होने के बाद विभाग शिकायत को सुनिश्चित कर कार्रवाई नहीं पाता है।