गौतमबुद्धनगर

राष्ट्रीय युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति द्वारा ग्वालियर में गुर्जर समाज पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

राजा मौर्या। ब्यूरो चीफ 

गौतमबुद्धनगर। राष्ट्रीय युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति के बैनर तले सुरेश प्रधान जी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। हाल ही में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ग्वालियर प्रशासन द्वारा गुर्जर समाज के युवाओं पर फर्जी मुकदमे लाठी चार्ज व गाड़ियों की तोड़ फोड़ के विरोध में राष्ट्रीय युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने गौतम बुद्ध नगर जिला कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।

संगठन के जिलाध्यक्ष उदय गुर्जर ने कहा कि 25 सितंबर को ग्वालियर में गुर्जर समाज के लोगों ने अपने हक के लिए महापंचायत का आयोजन किया था। गुर्जर नेताओं ने ग्वालियर प्रशासन से मंच के माध्यम से अनुरोध किया था कि पंचायत स्थल पर आकर ज्ञापन लें।

लेकिन ग्वालियर प्रशासन ने उनकी बात को अनसुना कर दिया।शांतिपूर्ण तरीके से वहां ज्ञापन देने गए लोगों ने धरना देने का फैसला लिया। लेकिन पुलिस ने युवाओं पर लाठीचार्ज आंसू गैस के गोले दागते हुए उनके वाहनों में तोड़फोड़ करने के साथ फर्जी मुकदमे दर्ज कर 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

वही अनिल कसाना बदौली ने ग्वालियर प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा गुर्जर समाज के युवाओं पर लगाए गए फर्जी मुकदमों को निराधार बताया कहा यह सब राजनीती लोगों के इशारे पर गुर्जर समाज को बदनाम करने की साजिश हैं जब बार बार मंच से ज्ञापन के लिए अधिकारियो को बुलाया जा रहा था तब कोई अधिकारी नही पहुंचा हजारों की संख्या मे लोगो को मैनेज़ करने के लिए प्रशासन की तरफ से कोई पुलिस सुरक्षा का प्रबंध नही किया गया।

ज्ञापन देने गए युवा बुजुर्गो पर ना कोई लाठी ना कोई डंडा ना ही पत्थर थे । फिर किस आधार पर ग्वालियर प्रशासन ने आशु गैस के गोले, रबड़ की गोलियों से हमला किया किसने उनको यह सब करने का आदेश दिया इस घटना की जांच हो इससे आगे संगठन के संजय नागर, एडवोकेट विनय चपराना ने कहा कि अगर ग्वालियर प्रशासन ने दर्ज फर्जी मुकदमे व लोगों को परेशान करना बंद नही किया और मध्य प्रदेश सरकार ने गुर्जर समाज के युवाओं बुजुर्गो व ओबीसी किसान नेताओं को रिहा नहीं किया तो पूरे देश में आंदोलन किया जाएगा।

इस मौके पर एडवोकेट श्याम सिंह भाटी, विकास जतन प्रधान, कृष्ण नागर, विकास भनौता, एडवोकेट सीपी, एडवोकेट मोहम्मद सैफी, विपिन कसाना, शुभम चेची, एडवोकेट सुनील चपराना, एडवोकेट धीरज खटाना, भरत चेची, एडवोकेट जितेंद्र भाटी, एडवोकेट नीटू डागर, एडवोकेट ऋतुराज शर्मा, एडवोकेट अनुराग भाटी, मनीष नागर, एडवोकेट जितेंद्र नागर, मनोज कलशन, भीम, कमल, दीपक, अजित प्रधान, एडवोकेट सुमित कलशन, तुषार भाटी कैलाशपुर, हेमंत भाटी, साहिल भाटी, अंकित भाटी, मनोज भाटी कठहेरा आदि लोग मौजूद रहें।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close