कोर्ट/कचहरीगौतमबुद्धनगर

उपजिलाधिकारी सदर के न्यायालय को लेकर कलैक्ट्रेट बार अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

संजय भाटी

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कलैक्ट्रेट गौतम बुध नगर अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर

आज कलैक्ट्रेट बार में एक आम सभा का आयोजन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद भाटी एडवोकेट की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें बार के सचिव हेमंत शर्मा ने सभा में बताया गया कि आज कलेक्ट्रेट कंपाउंड से उप जिलाधिकारी न्यायालय को हटाकर तहसील कंपाउंड में भेजे जाने के विषय पर जिला अधिकारी से वार्ता की गई।

अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल आज सुबह जिला अधिकारी गौतम बुध नगर से मिला। अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से यह कहते हुए अपनी मांग रखी की, जब से जिला गौतमबुद्धनगर बना है तभी से उपजिलाधिकारी सदर का न्यायालय कलैक्ट्रेट कंपाउंड सूरजपुर में ही चल रहा था। सदर तहसील के भवन निर्माण के बाद भी उपजिलाधिकारी सदर का न्यायालय कलैक्ट्रेट कंपाउंड में ही चल रहा था। इसलिए अधिवक्ताओं की मांग है कि उपजिलाधिकारी सदर के न्यायालय को कलैक्ट्रेट भवन में ही रखा जाएं। सचिव हेमंत शर्मा ने बताया कि इस पर जिलाअधिकारी ने अधिवक्ताओं को अपने अन्य संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।

इसके बाद अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन की आम सभा में निर्णय लिया कि जब तक उपजिलाधिकारी सदर के न्यायालय को तहसील के भवन डाढा से पुनः कलैक्ट्रेट कंपाउंड सूरजपुर में नही ला जाएगा तब तक अधिवक्ता अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर रहेंगे

यह जानकारी कलैक्ट्रेट बार एसोसिएशन के सचिव हेमंत शर्मा द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close