अपराधगौतमबुद्धनगर
मादक पदार्थों की तस्करी जोरों पर, पुलिस कमिश्नर के बदलने भर से नही बदलेगा नोएडा का पुलिस का चेहरा
सुप्रीम न्यूज़ के लिए “मधु चमारी” की खास रिपोर्ट
मासूम नाबालिक बच्चों और महिलाओं से कराया जा रहा नशे का कारोबार, देश का भविष्य बनने वाले मासूम बच्चों के साथ किया जा रहा खिलवाड़
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के सख्त निर्देशों के बावजूद भी नहीं रुका अवैध मादक पदार्थ की तस्करी का कारोबार
नोएडा। थाना फेस वन क्षेत्र के सेक्टर 09 व सेक्टर 8 कोहली धर्म कांटे के पीछे गली में मासूम नाबालिक बच्चों और महिलाओं से गांजा तस्कर माफिया करा रहे अवैध गांजा और अफीम की तस्करी, देश का भविष्य बनने वाले मासूम नाबालिक बच्चों के साथ अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के माफिया कर रहे खिलवाड़ सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के माफिया नाबालिक बच्चों और महिलाओं से अवैध गांजा और अफीम की तस्करी इस वजह से कराते हैं कि प्रशासन इन पर शक भी नहीं करता और अगर कोई भी आम नागरिक इनकी शिकायत प्रशासन में कर भी देता है तो उन पर कार्रवाई भी नहीं हो पाती है
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने गौतम बुध नगर में कमिश्नरेट का चार्ज संभालते ही पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश यह भी दिए थे कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही या उससे खिलवाड़ करेगा तथा पुलिस विभाग की छवि धूमिल करेगा तो उसके विरुद्ध कठोर विधिक एवं विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों पर कार्यवाही कर जेल भी भेजा जाता है लेकिन फिर भी अवैध मादक पदार्थ की तस्करी का कारोबार चरम सीमा पर है
सवाल केवल एक नही है सवाल तो कई हैं ?
सबसे पहले तो सवाल यह भी उठता है कि आखिर कार अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को संरक्षण देने वाले लोगों और बड़े पैमाने पर तस्करी का कारोबार कराने वाले माफियाओं पर कार्यवाही क्यों नहीं की जाती है? आखिरकार इन बच्चों और महिलाओं के पास गांजा और अफीम कहां से आती है? आखिरकार पुलिस को भनक कैसे नहीं लगती है? क्या गौतमबुधनगर का पुलिस प्रशासन मासूम बच्चों और महिलाओं को तस्करों द्वारा कराई जा रहे नशे के कारोबार से मुक्त करा पाएगा?