विचारकसमाज सेवा

राजनीत सेवा का माध्यम है, संग्रह का नही ~ इंजीनियर लख्मीचंद यादव

"इंजीनियर लख्मीचंद यादव के विचारों को हमेशा पढ़ता रहता हूं। वे समाज सेवा और राजनीति पर हमेशा खुलकर अपने विचार हम सब के सामने रखते हैं। उम्मीद करता हूं कि इंजीनियर लख्मीचंद यादव जी नोएडा से आपरेट होने वाले टीवी चैनलों और अखबारों में हो रही पत्रकारिता पर भी एक बार खुलकर अपने विचार व्यक्त करेंगे" ~ संजय भाटी

 

विचार एवं अपील

समस्त देशवासियों से हमारी अपील है आप सभी भारतीय जनसेवा मिशन की मुहिम से जुड़कर भारतीय जनसेवा मिशन को मजबूत करें, आपका यही छोटा सा प्रयास देश मे बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकता है ~ इंजीनियर लख्मीचंद यादव

देश आजाद होने के बाद आज हमारा देश फिर से बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है आज हर नेता व हर सामाजिक संगठनों का नेता व भर्स्ट अफसर कर्मचारी गरीब कमजोरो का माल खाने और उनको लूटने में लगे हुए है जिन्हें इस वक्त किसी से भी कोई हमदर्दी व सहानुभूति नही है देश बेसक खड्डे में चला जाए पर इन देश के गद्दारों को अपनी अपनी जेबो को भरने से फुर्सत नही है।

राजनीत सेवा का माध्यम है संग्रह का नही, पहले नोकरी छोड़कर लोग गरीबो कमजोरो पर हो रहे अन्याय अत्याचार को रोकने के लिए राजनीत में आया करते थे और आज राजनीत में आकर लोग गरीब कमजोरो पर अन्याय अत्याचार करते है इस वक्त राजनीत का परिदृश्य ही बदल गया है।जबकि पूर्व में अनेकों महान विभूतियों ने अपनी नोकरी का त्याग कर राजनीत में आकर अपने देश को बचाया है।

जो दूसरों के लिए जीता है,जो दूसरों के लिए लड़ाई लड़ता है उसी की असली विजय होती है और उन्ही को अभिजीत कहते है,वही इतिहास रचते है और उन्ही का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाता है,और ऐसे ही लोग लोगो के हिर्दय में जगह बनाते है और ऐसे ही लोग सदा सदा के लिए अमर हो जाते है जैसे नेताजी सुभाषचंद्र बोष, महात्मा गांधी, सरदार बल्लभभाई पटेल, डॉअंबेडकर, जयप्रकाश नारायण, राममनोहर लोहिया, चोधरी चरणसिंह, मुलायमसिंह यादव, मान्यवर कांसीराम आदि।

देश के दिन पर दिन बिगड़ते हालातों को देखकर हमे मजबूरन इंजीनियर की नोकरी से त्यागपत्र देकर सामाजिक संगठन गठित करना पड़ा है हमे क्या जरूरत पड़ी थी ऐसा करने की ऊपर वाले ने हमे नाम के साथ साथ सब कुछ तो दिया लेकिन दिन पर दिन बिगड़ते हालातो के सामने हम बेबस हो गए और सन 2020 में हमने भारतीय जनसेवा मिशन सामाजिक संगठन गठित कर दिया।

हमारे प्रेरणास्रोत परम पूजनीय नेताजी सुभाषचंद्र बोष यदि आजाद हिंद फौज का गठन करते समय सन 1944 में ये सोचे होते की में अकेला क्या कर सकता हूं तो क्या आज हम अंग्रेजी हुकूमत से आज़ाद हुए होते? हमने भी नोकरी छोड़कर सन 2020 में भारतीय जनसेवा मिशन गठित किया है राष्ट्रहित व समाजहित की बेहतरी के लिए आप सभी हमारी मुहिम से जुड़कर मानवता के नाते हमारा सहयोग करें।समाजहित और राष्ट्रहित की बेहतरी के लिए अब भारतीय जनसेवा मिशन का देश मे बढ़ना अत्यंत जरूरी हो गया है क्योंकि देश इस वक्त गलत दिशा की तरफ जा रहा है यदि समय रहते आप सबने हमारा साथ नही दिया तो सब कुछ देखते ही देखते खाक हो जाएगा।

आज के नेता और सामाजिक संगठनों के मुखिया सब एक समान ही है और इनकीं विचारधारा व इनके संगठनों के बायलॉज भी मिलते जुलते ही है,इस वक्त तो इन्होंने अपनी सभी हदों को लांघ दिया है इन्हें यदि समय रहते अब नही रोका गया तो संविधान तो खतरे में है ही बल्कि देश के हालात भी जातिवाद धर्मवाद की भेंट चढ़कर बहुत ज्यादा नाजुक बन जाएंगे इसलिए इन्हें रोकना अब बहुत जरूरी हो गया है।

किसी भी राजनेतिक पार्टी को 2 बार से ज्यादा सत्ता में लगातार नही रहना चाहिए क्योंकि तीसरी बार वो अहंकार के चलते पूरे सिस्टम को ही तहस नहस कर देते है इसलिए तीसरी बार बनने वाली सरकारों को हटाना अत्यंत जरूरी होता है।आप खुद देख लीजिए दूसरी बार सरकार बनते ही भाजपाई अपना आपा खो चुके है कही इनके टटपुँजिए नेता तो कही इनके जिलाध्यक्ष पुलिस के लिए सामंत बन रहे है तो कही इनके संसद विधायक मंत्री पुलिस के लिए बड़ी मुसीबत बन रहे है वही यूपी के मुख्यमंत्री ने तो अदालतों को भी एक साइड कर दिया है आज वो खुद ही बिना अदालत के आदेश बगैर ही बुलडोजर चलाने का आदेश दे रहे है अब तो ये कानून को भी कुछ नही समझ रहे है इसलिए इनका हटना अब बहुत जरूरी हो गया है।

अग्निवीरो के चेहरों पर मुस्कान सिर्फ अखिलेश ला सकता है, शिक्षामित्रों के चेहरे पर मुस्कान सिर्फ अखिलेश ला सकता, सरकारी नोकरी से हुए प्राइवेट कर्मचारियों के चेहरों पर मुस्कान सिर्फ अखिलेश ला सकता है, पढ़े लिखे लाखो करोड़ो बेरोजगारो के चेहरों पर मुस्कान सिर्फ अखिलेश ला सकता है,जितने भी विभागों में संविदा कर्मी है उनके चेहरों पर भी मुस्कान सिर्फ अखिलेश ला सकता है अब फैसला आपके हाथ मे है आप खुद तय करे आपको इस बार करना क्या है यदि श्री अखिलेश सत्ता में आए तो समझो हम ही सता में है हम अखिलेश सरकार में आपकी हर जायज मांग को पूरा करवाने का आप सभी से वादा करते है।

समाजवाद ही वो सच्चा मार्ग है जिस पर चलकर हम दुनिया को भी जीत सकते है इसलिए आने वाला वक्त 100% समाजवादियों का है।

भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रंद्धांजलि।व आधुनिक भारत के शिल्पकार महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न लोह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर शत-शत नमन।

संघर्ष और जनसेवा है हमारा लक्ष्य।

इंजीनियर लख्मीचंद यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनसेवा मिशन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close