समाज सेवा
अलीगढ़ में खाद, बीज की दुकान चलाने वाले मनोज ने 22000 का फोन सड़क पर मिलने पर कॉल उठा कर मालिक को लौटाया

शाहिद सैफी/ब्यूरो
₹22000 का फोन सड़क पर मिलने के बाद युवक ने ईमानदारी और इंसानियत की मिसाल कायम की
[अलीगढ़ ] कासगंज से नोएडा बाइक से रात्रि में जा रहे पत्रकार राजा मौर्य का फोन अलीगढ़ से पहले रास्ते पर जेब से उछलकर कहीं गिर गया था ।मोबाइल खो जाने की जानकारी राजा मौर्या को जब मिली जब वह अलीगढ़ बायपास पहुंचा। राजा ने कॉल करने के लिए अपने पॉकेट में रख फोन को निकालने के लिए जेब में हाथ डाला तो फोन जेब में नही था । राजा मौर्या ने खोए हुए फोन पर दूसरे फोन से कॉल की तो राजा मौर्या के फोन पर अलीगढ़ निवासी युवक ने बताया कि आपका फोन मुझे रास्ते में पड़ा हुआ मिला है। मैं अलीगढ़ गांधी पार्क जवाहर कॉलोनी का रहने वाला हूं । आप गांधी पार्क थाने के पास आ जाएं मैं आपको फोन वापस लौटा दूंगा।
इसके बाद पत्रकार राजा मौर्य 8 किलोमीटर वापस जाकर अलीगढ़ थाना पार्क के निवासी मनोज से मिले। सड़क पर मिले फोन को वापस लौटा दिया। पत्रकार राजा मौर्या ने अपना खोया हुआ मोबाइल वापस मिलने के बाद खुशी जाहिर करते हुए।
मनोज को ईनाम के रूप में रुपए देने का प्रयास किया। लेकिन अलीगढ़ निवासी मनोज ने पैसे लेने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा इंसान ही इंसान के काम आता है। आपके द्वारा दिए जाने वाले पैसे को मैं कितने दिन खा सकता हूं। मुझे ईश्वर ने सब कुछ दिया है। मेरी खाद, बीज की दुकान है। जब मैं अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहा था तो आपका फोन उसी समय मुझे पंती रोड पर पड़ा हुआ मिला था। आपका फोन लौटाना मेरा फर्ज था।